Jacqueline Carrieri की प्लास्टिक सर्जरी कराने में गई जान, एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन का हुआ निधन

Jacqueline Carrieri की प्लास्टिक सर्जरी कराने में गई जान, एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन का हुआ निधन

Hollywood Actress Jacqueline Arrieri Died

Hollywood Actress Jacqueline Arrieri Died

नई दिल्ली। Jacqueline Carrieri Death Due To Plastic Surgery: धीरे-धीरे खूबसूरत दिखना एक जुनून बनता जा रहा है। सेलिब्रिटीज के लिए तो खूबसूरती सबसे जरूरी चीज बन गई है। आंख से नाक और लिप्स तक, अभिनेत्रियां खुद को परफेक्ट दिखाने की होड़ में प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले रही हैं। कई बार यही प्लास्टिक सर्जरी उनकी जान ले लेता है। हाल ही में, एक अभिनेत्री के साथ भी ऐसा ही हुआ है, जिनकी प्लास्टिक सर्जरी के चलते जान चली गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलिन कैरीरी (Jacqueline Carrieri) का निधन हो गया है। जैकलीन मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया का चर्चित चेहरा थीं। मगर खूबसूरत दिखने के चक्कर में महज 48 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

कॉस्मेटिक सर्जरी ने ली जैकलिन कैरीरी की जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 48 साल की उम्र में जैकलिन कैरीरी का कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके अचानक निधन का कारण कॉस्मेटिक सर्जरी प्रक्रिया के दौरान रक्त के थक्के बनना बताया जा रहा है। जैकलीन के निधन के आखिरी पल में उनके बच्चे क्लो और जूलियन अपनी मां के पास थे। जैकलीन के निधन से उनका परिवार टूट गया है। उनके चाहने वालों को भी गहरा झटका लगा है। 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन के निधन की घोषणा सैन राफेल वेंडीमिया के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर की गई। उन्होंने पोस्ट में जैकलीन के परिवार और दोस्तों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आज हम अपने फॉलोअर्स को दुखद खबर बताना चाहते हैं। जैकलिन कैरीरी, जो 1996 में पुंटा डेल अगुआ जिले की रानी और विभागीय वायसराय थीं, का निधन हो गया है।"

2 अक्टूबर 2023 को जैकलीन के निधन की जानकारी देते हुए एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया था, "वह एक टैलेंटेड महिला थीं। हमारे विभाग के एक डिपार्टमेंट की अभिनेत्री थीं, जो कुछ दिन पहले रोमा में खोला जा रहा था। उनके पास एक बुटिक भी था, जो महामारी के दौरान बंद हो गया था।"

यह पढ़ें:

अक्षय कुमार की फिल्म का बजट मोटा, पहले ही दिन कलेक्शन निकला खोटा

फिल्म 'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार के काम को देख सीबीएफसी बोर्ड मेंबर्स ने की सराहना, गर्व महसूस करवाती है कहानी 

OTT प्लेटफार्म पर धमाल मचाने आ रही है ये हिट फिल्में, 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' समेत यूजर देख पाएंगे ये पिक्चर्स भी