Is Your Child Being Bullied at School ?

Child Being Bullied at School: बहुत जरूरी है अपने बच्चो को बुली का शिकार होने से बचाना, वरना पछताना पड़ सकता है, ऐसे कर सकते है पहचान, पढ़े ये ख़बर 

 Is Your Child Being Bullied at School ?

Is Your Child Being Bullied at School ?

Child Being Bullied at School: जीवन को संवारने में स्कूल और कॉलेज की काफी अहम भूमिका होती है क्योंकि यहीं से हम अपने अच्छे भविष्य को स्वर कर आगे बढ़ने का सपना लेकर चलते है और हमारा ज्ञान इसकी सीढ़ी बनता है जो हमे ऊचाइयों पर लेकर जाता है। हालांकि बच्चो को स्कूलों में पढाई में बहुत तरीक़े की चुनौतियों का सामना करना भी पड़ता है और साथ में उन्हें कड़ा परिश्रम भी करना पड़ता है जो उनके लिए आगे जाकर उनकी मेहनत का फल उन्हें मीठा देता है।  पर कई बच्चों को ऐसी स्थितियों से भी गुज़रना पड़ता है जो उनके मेन्टल लेवल को एमोशनली हर्ट करती है जिसकी वजह से अधिकतर बच्चे स्कूल-कॉलेज जाना बंद कर देते है। इसकी वजह है उनको बुली का शिकार होना। जो उनके मन को अंदर तक आहत कर देते हैं। कई बार वह इस बारे में किसी से खुलकर बात भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में एक पेरेंट होने के नाते आपको अपने बच्चे में खुद इसकी पहचान करनी चाहिए, ताकि समय रहते उनकी मदद की जा सके। आप इन लक्षणों से अपने बच्चे के बुली होने की पहचान कर सकते हैं।

1.बार-बार बीमार होना
बिना किसी स्पष्ट कारण के अगर आपका बच्चा बीमार हो रहा है या फिर उसे बार-बार सिरदर्द, पेट दर्द या अन्य किसी शारीरिक बीमारियों की शिकायत हो रही है, तो आपको अपने बच्चे पर ध्यान देने की जरूरत है।

2.भावनात्मक परिवर्तन
अगर आपके बच्चे के मूड में अचानक से बदलाव आने लगा है, तो हो सकता है कि आपका बच्चा स्कूल या कॉलेज में बुलिंग का शिकार हो रहा है। मूड में होने वाले बदलावों में चिड़चिड़ापन, उदासी, चिंता या गुस्सा के बढ़ना शामिल है।

What to do if your child is being bullied | Family Lives

3.शरीर पर घाव या चोट के निशान
अगर आपके बच्चे के शरीर पर अस्पष्ट चोट, खरोंच या अन्य किसी तरह के शारीरिक निशान अचानक नजर आने लगे हैं और यह अक्सर दिखाई देते रहते हैं, तो यह संकेत है कि आपका बच्चा बुली का शिकार हो रहा है।

Bullying in kids & pre-teens: how to help | Raising Children Network

4.एकेडमिक परफॉर्मेंस में गिरावट
स्कूल या कॉलेज में बुली होने की वजह से अक्सर आपके बच्चे इमोशनली काफी कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में अन्य गतिविधियों के साथ-साथ उनका मन पढ़ाई-लिखाई से भी भटकने लगता है, जिसकी वजह से उनकी एकेडमिक परफॉर्मेंस में अचानक गिरावट होने लगती है।

12 signs to know your child is being bullied | WOW Parenting

5.खाने या सोने के पैटर्न में बदलाव
आपके बच्चे के खाने या सोने की आदतों में अगर कोई ऐसा बदलाव नजर आ रहा है, जो इससे पहले आपने कभी नोटिस नहीं किया है, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। भूख न लगना, सोने में परेशानी या बुरे सपने आना बुली के संकेत हो सकते हैं।

What to Do if Your Child is Being Bullied at School | Kids in the House

6.परिवार और अन्य लोगों से दूरी बनाना
दोस्ती करने में कठिनाई, सोशल ईवेंट्स या ग्रुप एक्टिविटीज से खुद को दूर रखना, दोस्तों और परिवार से दूर हो जाना भी बुलिंग का एक वॉर्निंग सिग्नल हो सकता है।

Bullying - Better Lives Healthy Futures

7.आत्मसम्मान कमी
अगर आपके बच्चे को स्कूल में बुलिंग का सामना करना पड़ रहा है, तो उनके अंदर आत्मसम्मान कमी होने लगती है। ऐसे में बच्चों में खुद को बेकार समझना, खुद को नीचा दिखाना या आत्मविश्वास की कमी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

Counseling for a Child Being Bullied | Decade2Connect