Interstate riot will be held in Ghanahati on June 4
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

चार जून को घनाहटी में आयोजित होगी अन्तर्राजीय दंगल प्रतियोगिता

Interstate riot will be held in Ghanahati on June 4

Interstate riot will be held in Ghanahati on June 4

शिमला:घनाहटी स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिचंद गुप्ता ने बताया कि असोसिएशन द्वारा आगामी 4 जून को घनाहटी में अन्तर्राजीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी पहलवान यहां आकर दंगल प्रतियोगिता में भाग लेंगे गुप्ता ने कहा कि घनाहटी स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर एसोसिएशन हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले बुज़ुर्गों और युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।