अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव: अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर तथा उपाध्यक्ष ने लिया दशहरा उत्सव की तैयारी का जायजा
- By Gaurav --
- Thursday, 02 Oct, 2025

International Kullu Dussehra Festival: President Sunder
International Kullu Dussehra Festival President Sunder: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारी को लेकर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर तथा उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने कुल्लू दशहरा 2025 की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने रथ मैदान, मेला मैदान प्रदर्शनी मैदान तथा लालचंद प्रार्थी कला केंद्र सहित प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक कार्यों को आज शाम पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने दशहरा उत्सव के लिए लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए आज से शुरू की गई विशेष बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव के लिए देवताओं का आगमन आरंभ हो चुका है।
देवताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को आपदा प्रभावित जनों के लिए सहयोग रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।