इनेलो ने नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव के लिए इन प्रत्याशियों पर खेला दाव
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

इनेलो ने नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव के लिए इन प्रत्याशियों पर खेला दाव

इनेलो ने नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव के लिए इन प्रत्याशियों पर खेला दाव

इनेलो ने नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव के लिए इन प्रत्याशियों पर खेला दाव

चंडीगढ़, 4 जून: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष से सलाह-मशविरा कर शनिवार को नगर परिषद और नगर पालिका के लिए कर्मठ उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करवाया। 
इनेलो नेता ने बताया कि नगर परिषद के लिए डॉ. कुलदीप सूद को भिवानी, राहुल मराठा को चरखी दादरी, संकल्प कायत को फतेहाबाद, श्रीमती कविता सबरवाल को सोहना, योगेश सांगवान को हांसी, श्रीमती भगवती दहिया को जींद, नरेश कत्याल को झज्जर, श्रीमती मोनिका राठी को बहादुरगढ़, सतीश गर्ग को कैथल, श्रीमती सुनीता सैनी को नारनौल, जैकब खान को नूंह, सतेंद्र सिंह टोनी को कालका, करण डागर को पलवल, नितेश विरोधिया को गोहाना और टेकचंद छाबड़ा को डबवाली से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा नरवाना से श्रीमती मुकेश मिर्घा को इनेलो समर्थित उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करवाया गया है।
नगर पालिका के उम्मीदवारों में नारायणगढ़ से श्रीमती रजनी दिवान, बरवाला से राहुल भुक्कल, शाहबाद से सोनू गाबा, चीका से श्रीमती किरण, राजौंद से रमेश कुमार, पुन्हाना से चमन, समालखा से उमेश खट्टर, महम से श्रीमती पूनम, बावल से विनोद शर्मा, गन्नौर से धीर सिंह पंवार, ऐलनाबाद से विजय अठवाल, रानियां से मनोज सचदेवा और सढौरा से श्रीमती पूनम चौहान का नामांकन दाखिल करवाया है। इसके अलावा रतिया से श्रीमती सुषमा, उचाना से पूर्व चेयरमैन सूरजमल  और महेंद्रगढ़ से पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र को इनेलो पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के रूप में नामांकन करवाया गया है।