जम्मू-कश्मीर में भयानक आपदा; अब रामबन में बादल फटने से मची तबाही, इतने लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा

Jammu-Kashmir Ramban Cloud Burst Many People Death Breaking News
Cloud Burst in Ramban: जम्मू-कश्मीर में आपदा का दौर थम नहीं रहा। भारी बारिश के चलते चिनाब, तवी और सतलुज जैसी नदियों ने रौद्र रूप ले रखा है। जिससे जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हालात बेहद खराब हो रखे हैं। वहीं अब जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आसमान से भयानक आफत बरसी है। रामबन के राजगढ़ इलाके में बादल फटा है। जिसके चलते अचानक आई बाढ़ के कारण मची तबाही में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ लोग बाढ़ में लापता बताए जा रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा
वहीं राजगढ़ इलाके में बादल फटने की घटना के बाद जिला प्रशासन और एनडीआरएफ़ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इलाके को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भर चुका है। इस बीच केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने DC रामबन से मौजूदा स्थिति और राहत-बचाव कार्य को लेकर जानकारी ली है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने X पर अपने आधिकारिक हैंडल पर बताया, "अभी-अभी DC रामबन मोहम्मद अलयास खान से बात की। राजगढ़ क्षेत्र में बादल फटने से चार लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। पांचवां व्यक्ति लापता हैं और उसकी तलाश जारी है। इस बीच, कोई घायल नहीं हुआ है। बचाव अभियान जारी है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूं।"
रियासी क्षेत्र में भी फटा बादल
रामबन के अलावा दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के रियासी क्षेत्र में भी कुदरत का कहर बरपा है। रियासी के माहौर इलाके में भी बादल फटा है। जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटना हुई। जिसके बाद लोग यहां फंस गए। यहां भी राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। बाढ़ के सैलाब में लोगों के घर तहस-नहस हो जा रहे हैं। साथ ही लोगों की जान भी जा रही है। वहीं लैंडस्लाइड और बाढ़ की चपेट में रास्ते भी बंद पड़े हैं। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे और जम्मू-कटरा हाईवे भी कई जगहों पर बंद हो गया है।
जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों पर भी असर
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़-भूस्खलन की तबाही के चलते यहां आने वाली ट्रेनों पर भी व्यापक असर पड़ा है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेनों के आवागमन को रोकना पड़ा है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और अपडेट प्राप्त कर रहे हैं। वहीं सेना के C130 और IL76 जैसे हेलीकॉप्टर से जम्मू-कश्मीर में राहत-सहायता पहुंचाई जा रही है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक जिले के लिए क्रमशः हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।