सुगम रेल संचालन हेतु सनेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के जंडियाला स्टेशन पर किया जा रहा है तकनीकी कार्य

Technical work is being done at Jandiala station

Technical work is being done at Jandiala station

रेलसेवाए रीशडयूल/रेगूलेट/मार्ग परिवर्तित रहेगी

Technical work is being done at Jandiala station: उत्तर रेलवे के सनेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के जंडियाला स्टेशन पर तकनीकी कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। 

इस कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवाए प्रभावित रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाए
 
1.    गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.06.25 को अमृतसर से अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से संचालित होगी।

रेगूलेट रेलसेवाए
 
1.    गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 10.06.25 को अमृतसर से संचालित होगी वह रेलसेवा मार्ग में 25 मिनट रेगूलेट रहेगी।

2.    गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 21.06.25 को अजमेर से संचालित होगी वह रेलसेवा मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
 
1.    गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 05.06.25 से 22.06.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जलंधर सिटी, मुकेरियां, पठानकोट होकर संचालित होगी एवं मार्ग परिवर्तन के कारण ब्यास जं., अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

2.    गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी- भगत की कोठी  रेलसेवा जो दिनांक 05.06.25 से 22.06.25 तक जममूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट, मुकेरियां, जलंधर सिटी होकर संचालित होगी एवं मार्ग परिवर्तन के कारण गुरदासपुर ,धारीवाल, बटाला, वेरका, अमृतसर, ब्यास जं. स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।