डीएवी स्कूल पलवल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर बच्चों को किया सम्मानित

DAV School Palwal Honoured the Toppers

DAV School Palwal Honoured the Toppers

घर पहुंचे शिक्षकों को देख भाव विभोर हुए बच्चे व परिजन

पलवल। दयाराम वशिस्ठ: DAV School Palwal Honoured the Toppers: डी.ए.वी. स्कूल पलवल का इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। विद्यार्थियों ने 2024–25 बोर्ड परीक्षाओं में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। यह परिणाम विद्यार्थियों की निष्ठा, मेहनत, और शिक्षकों के समर्पण का प्रतीक है। स्कूल की ओर से भी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके घर जाकर उनका सम्मान किया। इसे देख। बच्चे व उसके परिजन बेहद खुश नजर आये।

कक्षा 12वीं की प्रमुख झलकियाँ

 कक्षा 12 में, विभिन्न संकायों के टॉपर्स ने उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। नॉन-मेडिकल संकाय से हिमांशी गर्ग ने 94 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मेडिकल संकाय में खुशी रावत ने 91.2 फीसदी के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। ह्यूमैनिटीज़ में परिणीता ने 92.8 फीसदी और कॉमर्स में तोशिता ने 88.8 फीसदी अंक प्राप्त किए।
कई अन्य छात्रों ने भी 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया। प्रीति तंवर ने 91.8 फीसदी और सुरभि नगर ने 90.4 फीसदी अंक प्राप्त किए।
विषयवार प्रदर्शन भी अत्यंत सराहनीय रहा जिसमें अंग्रेज़ी – खुशी रावत (95),गणित – हिमांशी गर्ग (91),रसायनविज्ञान – हिमांशी गर्ग (95),जीवविज्ञान – श्वेता गौतम (94),लेखा – तोशिता (94),अर्थशास्त्र – सौरभ (91),भूगोल – परिणीता (96),संगीत – सौरभ (90), यज्ञ सनेजा (96),चित्रकला – 7 छात्रों ने पूर्णांक (100/100) प्राप्त किए।  कुल मिलाकर कक्षा 12 के 131 छात्रों को डिस्टिंक्शन प्राप्त हुई, जो उनके निरंतर समर्पण और परिश्रम का परिणाम है।

कक्षा 10वीं की मुख्य विशेषताएँ

 कक्षा 10 का प्रदर्शन भी अत्यंत प्रशंसनीय रहा। यशिका ने 98.4 फीसदी अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। हर्षित कर्दम ने 96 फीसदी अर्पित ने 95.2 फीसदी, गायत्री ने 93 फीसदी, नैतिक ने 92.2 फीसदी, और चारू व शगुन ने 91.6 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए।
विषयवार उत्कृष्टता गणित (स्टैंडर्ड) – यशिका (100), विज्ञान– हर्षित कर्दम (100),अंग्रेज़ी – अर्पित (97),सामाजिक विज्ञान – यशिका (97),हिंदी कोर्स बी – यशिका (97),कंप्यूटर एप्लिकेशन – नैतिक (97),चित्रकला– अर्पित, यशिका और शगुन (100/100) प्राप्त कर सृजनात्मकता, सौंदर्यबोध और रंगों की अभिव्यक्ति में पूर्णता को मूर्त रूप दिया।

यशिका का हुआ सम्मान तो परिजन हुए भाव विभोर

जैसे ही यशिका को सम्मान करने शिक्षक अध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, अध्यापक ऋषि कुमार उसके पलवल घर पहुंचे तो पिता ओम दत्त वशिष्ठ व उनकी पत्नी का खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने स्कूल शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी अच्छी शिक्षा की बदौलत बघोला गांव में जन्मी उनकी बेटी ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।
उधर, स्कूल के प्रधानाचार्य तरुण प्रकाश का कहना है कि *कक्षा 10 के कुल 126 विद्यार्थियों को डिस्टिंक्शन प्राप्त हुई, जो उनकी सतत मेहनत और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रमाण है। यह उपलब्धियाँ हम सभी के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय हैं।

हम प्रत्येक छात्र को उसकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हैं। साथ ही, उनके माता-पिता को धन्यवाद, जिन्होंने हर पल उनका संबल बनकर साथ दिया। हम अपने समर्पित शिक्षकों को भी नमन करते हैं, जिनके विश्वास, मेहनत और मार्गदर्शन ने इस सफलता को संभव बनाया। प्रिंसिपल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामनएं करतें हुए कहा कि उनकी शुभकामनाएँ प्रत्येक विद्यार्थी के साथ हैं।-वे ज्ञान के दीप से आलोकित हों, आत्मविश्वास के पथ पर अडिग कदमों से बढ़ें, और मानवीय मूल्यों के साथ समाज में नई मिसाल स्थापित करें। उनका भविष्य उज्ज्वल है, संभावनाएँ असीम हैं, और सपने अब साकार होने की दहलीज़ पर हैं। आगे का हर कदम सफलता की नई कहानी लिखे यही हमारी शुभेच्छा है।”