BREAKING
चंडीगढ़ एयरपोर्ट खोला गया; बंद किए गए सभी 32 एयरपोर्ट खोले गए, लोगों के लिए उड़ानें फिर से शुरू, यात्रियों के लिए ये सलाह जारी PM मोदी आज रात देश को करेंगे संबोधित; 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्र के नाम पहला संबोधन, आवास पर हाई लेवल बैठकों का दौर जारी पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके; धरती हिलने से कांप उठा पाक, लोगों में मची दहशत, रिक्टर स्केल पर कितनी मापी गई तीव्रता, जानिए विराट कोहली ने लिया संन्यास; टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, ऐलान कर भावुक हुए, BCCI का बयान- टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत पाकिस्तान की अब नई हवाबाजी; पाक सेना का बयान- हमने दिल्ली तक ड्रोन भेजे, भारत के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर डाला, VIDEO

भारत के विदेश सचिव पर घृणित हमला; विक्रम मिसरी को अनाप-शनाप बोल रहे लोग, परिवार को भी निशाना बना रहे, X अकाउंट प्राइवेट किया

Vikram Misri Hate Attacks

Hate Attacks on Vikram Misri over India-Pakistan Ceasefire

Vikram Misri Hate Attacks: पाकिस्तान के साथ भारत के सीजफायर ऐलान से देश में कई लोग गुस्से में दिख रहे हैं। इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी को गालियां देने पर उतर आए हैं. सीजफायर के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर विक्रम मिसरी के ऊपर शर्मनाक घृणित बयानी हमले हो रहे हैं और गरिमा को तार-तार किया जा रहा है। लोग विक्रम मिसरी के परिवार और बच्चों को भी नही बख्श रहे हैं। उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा है।

X अकाउंट प्राइवेट किया

लोगों की गालियों और ट्रोलिंग से परेशान विदेश सचिव विक्रम मिसरी को अपने सोशल मीडिया X अकाउंट को प्राइवेट करना पड़ा है ताकि ट्रोलिंग की जो बौछार हो रही है, वह रोकी जा सके। दरअसल, लोग लगातार भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी को गद्दार, देशद्रोही, कायर और न जाने क्या-क्या कहकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर ही कई लोगों ने विक्रम मिसरी पर हो रहे घृणित बयानी हमलों का विरोध भी किया है। ऐसे लोगों का कहना है कि, सीजफायर के लिए विदेश सचिव विक्रम मिसरी को अनाप-शनाप नहीं कहना चाहिए।

विक्रम मिसरी को ट्रोल किए जाने के खिलाफ आए लोगों ने कहा, ''विक्रम मिसरी का अकाउंट लॉक है अब… कुछ तो गरिमा रखिए''। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ''भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी पर हमला देखना शर्मनाक और घृणित है। यह समय अपनी सेना, राजनयिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र के साथ खड़े होने का है। सोशल मीडिया की हवस को शांत करने के लिए बलि का बकरा नहीं ढूँढना चाहिए। राजदूत मिसरी, पूर्व उप एनएसए, एक शानदार अधिकारी हैं।''

Vikram Misri Hate Attacks

असदुद्दीन ओवैसी ने भी निंदा की

यहां तक कि, सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी विक्रम मिसरी को ट्रोल किए जाने की निंदा की है। ओवैसी ने कहा, ''विक्रम मिसरी एक सभ्य और ईमानदार मेहनती राजनयिक हैं जो हमारे देश के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारे सिविल सेवक कार्यपालिका के अधीन काम करते हैं, यह याद रखना चाहिए और उन्हें कार्यपालिका या देश चलाने वाले किसी भी राजनीतिक नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णयों के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।''

विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान को नंगा किया

भारत की तरफ से जब से ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ। इसके बाद से ही लगातार विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को पीओके और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एक्शन के बारे में एक-एक जानकारी दी। वहीं इसके साथ ही विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान को उस हर झूठ पर दुनिया के सामने नंगा भी किया, जो उसके द्वारा सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ फैलाया जा रहा था।

'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है'; भारतीय वायुसेना की तरफ से बड़ा बयान, कहा- समय पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी, अफवाहों से बचें

कश्मीरी पंडित हैं विक्रम मिसरी

विक्रम मिसरी का जन्म 7 नवंबर 1964 को कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। विक्रम मिसरी कश्मीरी पंडित हैं। मिसरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जम्मू-कश्मीर (उधमपुर) से ही की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह ग्वालियर चले आए और सिंधिया स्कूल में एडमिशन लिया। इसके बाद विक्रम मिसरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया। वहीं जमशेदपुर के जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने के बाद मिसरी ने प्राइवेट सेक्टर से अपना करियर शुरू किया।

एडवरटाइजिंग में काम किया

प्राइवेट सेक्टर में विक्रम मिसरी ने मुंबई और दिल्ली में एडवरटाइजिंग की फील्ड में काम किया। हालांकि, विक्रम मिसरी का मन प्राइवेट सेक्टर में बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं लगा। 1989 में उन्होंने प्राइवेट सेक्टर को अलविदा कह दिया और भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुए। भारतीय विदेश सेवा (IFS) में चयनित होने के बाद मिसरी को दिल्ली में विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई। विक्रम मिसरी ने दो विदेश मंत्रियों- आई के गुजराल और प्रणब मुखर्जी के साथ भी काम किया।

तीन प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया

विक्रम मिसरी ने PMO में संयुक्त सचिव की जिम्मदारी संभाली है। मिसरी ने तीन प्रधानमंत्रियों- आई के गुजराल, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में भी काम किया है। वहीं मिसरी ने ब्रुसेल्स, ट्यूनिस, इस्लामाबाद और वाशिंगटन डीसी में राजनयिक के रूप में काम किया है। इसके अलावा वह श्रीलंका में उप उच्चायुक्त और म्यूनिख में महावाणिज्य दूत भी रहे हैं। स्पेन, म्यांमार और चीन में उन्होंने भारत के राजदूत के रूप में काम किया।

विक्रम मिसरी ने 15 जुलाई 2024 को विक्रम मिसरी ने भारत के विदेश सचिव के तौर पर पदभार संभाला था। इस पद को संभालने वाले वह तीसरे कश्मीरी पंडित हैं। उनसे पहले आर के नेहरू और टी एन कौल भी कश्मीरी मूल के थे, जिन्होंने इस जिम्मेदारी को संभाला था। विक्रम मिसरी 2022 से 2024 तक वह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (रणनीतिक मामले) के पद पर रहे। विक्रम मिसरी हिन्दी और इंगलिश के साथ कश्मीरी भाषा और फ्रेंच भाषा में भी अच्छी पकड़ रखते हैं।

भारत सरकार का बड़ा फैसला; देश में अब कोई भी आतंकी हमला भारत के खिलाफ 'युद्ध' माना जाएगा, दुश्मन को उसी हिसाब से जवाब मिलेगा