'पाकिस्तान के पास 'परमाणु शक्ति' है'; पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी ने भारत को दी गीदड़ भभकी, कहा- हमला करने से पहले सोचना होगा

India-Pakistan Tension at Peak Maryam Nawaz Nuclear Attack Threat

India-Pakistan Tension at Peak Maryam Nawaz Nuclear Attack Threat

India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब चरम है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत इस कदर आक्रामक मूड में हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है। जिसके बाद यह तय है कि, अब किसी भी वक्त पाकिस्तान की आतंक पोषित सरजमीं पर भारत का हमला हो सकता है। वहीं भारत के हमले को लेकर पाकिस्तान में बेचैनी साफ देखी जा रही है।

आलम यह है कि, भारत के हमले के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से लगातार परमाणु हमले की धमकी दी जा रही है। अब पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। मरियम नवाज शरीफ ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव का माहौल है और हमले का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अल्लाह ने पाकिस्तानी सेना को देश की रक्षा के लिए ताकत दी है। वह दुश्मन के हर वार का मुकाबला कर सकती है।

मरियम ने आगे कहा कि, आज पाकिस्तान का कोई भी दुश्मन हमला करते वक्त 10 बार सोचेगा। इसकी वजह यह है कि अल्लाह के फजल से पाकिस्तान के पास 'परमाणु शक्ति' है'। इसलिए पाकिस्तान पर कोई आसानी से हमला नहीं कर सकता। मरियम ने पाकिस्तान के लोगों से अपील की कि, हमारी राजनीतिक विचारधारा चाहे कुछ भी हो, हमे बाहरी हमले के खिलाफ सेना के साथ खड़े होना चाहिए। वहीं मरियम ने पाकिस्तान को पारमाणु शक्ति सम्पन्न बनाने का श्रेय अपने पिता नवाज शरीफ को देते हुए कहा कि, पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाने में नवाज शरीफ ने अहम भूमिका निभाई है।

पाकिस्तान के रेल मंत्री ने भी दी थी धमकी

इससे पहले पाकिस्तान के रेल मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि, हमने हमारे 130 परमाणु हथियार कोई सजावट के लिए नहीं रखे हैं, ये भारत के लिए ही हैं। भारत ये सोचें भी न कि वो पाकिस्तान की हद को पार करेगा। अगर ऐसा किया तो उसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ेगा। पाकिस्तान के रेल मंत्री के साथ-साथ पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी भारत के हमले के जवाब में परमाणु कार्रवाई की गीदड़ भभकी दी है।

पाकिस्तानी सेना में इस्तीफों की झड़ी; भारत के संभावित हमले का खौफ, PAK आर्मी चीफ मुनीर ने परिवार को UK भिजवाया, गज़ब दहशत

पाकिस्तानी सेना सीजफायर तोड़ गोलीबारी कर रही

भारत के हमले को देखते हुए पाकिस्तानी सेना सीजफायर तोड़ गोलीबारी कर रही है। बीते 6 दिनों से लगातार पाकिस्तानी सेना भारत को डराने के लिए LoC पर सीजफायर वॉयलेशन कर गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तानी सेना शायद यह सोच रही है कि, उसकी गोलीबारी से भारत डर जाएगा और पीछे हट जाएगा। लेकिन पाकिस्तानी सेना को नहीं पता कि, भारत पीछे हटने वाला नहीं है। पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है

पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी; पाक मंत्री ने कहा- हमारे 130 परमाणु हथियार कोई सजावट के लिए नहीं, ये भारत के लिए

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पर भारत का एक्शन; ख्वाजा आसिफ का सोशल मीडिया अकाउंट बैन किया, पाकिस्तानी पत्रकारों के अकाउंट भी बैन