आज जेल से बाहर आएंगे पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया? जमानत पर सुप्रीम कोर्ट से आने वाला है फैसला, फरवरी 2023 से जेल में बंद

Supreme Court Verdict on Manish Sisodia Bail Plea Liquor Policy Scam

Supreme Court Verdict on Manish Sisodia Bail Plea Liquor Policy Scam

Supreme Court on Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के लिए आज का दिन बेहद अहम है। सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट से कुछ देर में बड़ा फैसला आने वाला है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 6 अगस्त को मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ज्ञात रहे कि, मनीष सिसोदिया ने ED और CBI दोनों ही मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है।

सिसोदिया की जमानत याचिका को लेकर लंबी सुनवाई चली। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया के वकील और ईडी व सीबीआई पक्ष के वकील की दलीलें सुनीं। मनीष सिसोदिया की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे और वहीं दूसरी तरफ ED-CBI के वकील SV राजू द्वारा पैरवी की जा रही थी। वहीं जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने सिसोदिया याचिका पर सुनवाई की।

सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद

मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला होगा? इस पर सबकी नजर बनी हुई है। जेल में लगभग 17 महीनों से बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत भी मिल सकती है और वह जेल से रिहा हो सकते हैं। लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही निर्भर करता है।

हालांकि, आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद जता रहे हैं। सिसोदिया को उम्मीद है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से इस बार राहत मिलेगी। फिलहाल आने वाले वक्त में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ही सब स्पष्ट हो पाएगा कि सिसोदिया को जमानत मिलेगी या फिर जोर का झटका।

सिसोदिया की जमानत पर CBI-ED का लगातार विरोध

सिसोदिया की जमानत याचिका पर CBI-ED दोनों का लगातार विरोध कायम है। CBI-ED की तरफ से दलील दी गई है कि शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया मास्टरमाइंड हैं और मुख्य आरोपी हैं। अगर वह जेल से बाहर आते हैं तो वह सबूतों से छेड़छाड़ कर गवाहों को प्रभावित कर सकते है। जिससे मामले और मामले की जांच पर प्रभाव पड़ेगा।

26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया

मालूम रहे कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने ही मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की है। सीबीआई ने सबसे पहले सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था।

इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए सिसोदिया को नौ मार्च को गिरफ्तार किया। वहीं इस समय सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। मामले में सिसोदिया को लेकर सीबीआई और ईडी दोनों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ाई जा रही है।