जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर; भारतीय सेना ने 1 आतंकी को किया ढेर; 1 जवान घायल, दूसरे एनकाउंटर में 1 जवान शहीद

Kupwara Encounter Terrorist Killed

Jammu-Kashmir Kupwara Encounter Terrorist Killed Battal Sector Jawan Shaheed

Jammu-Kashmir Terrorist Killed: जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से आतंकियों की हलचल तेज हो रखी है। जहां ऐसे में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सेना और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के सफाए के लिए भारतीय सेना अब फुल ऑपरेशन मोड में है। सेना की कार्रवाई से आतंकी या तो भागने को मजबूर हो रहे हैं या फिर जान से हाथ धो बैठ रहे हैं। भारतीय सेना ने अब जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक आतंकी को मार गिराया है। बुधवार सुबह सेना ने यह बड़ी कार्रवाई की।

बताया जाता है कि, कुपवाड़ा जिले के कोवुत इलाके में सेना को आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। जिसके बाद भारतीय सेना ने सीआरपीएफ़ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी बीच जब बुधवार सुबह सेना ने आतंकियों को घेर लिया तो इस दौरान आतंकी फायरिंग करने लगे। जिसके बाद जवाबी कारवाई में सेना ने भी ताबड़तोड़ गोलीबारी की और इस बीच एक आतंकी को मार गिराया गया। हालांकि, इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान (NCO) भी घायल हुआ है। वहीं क्षेत्र में अन्य आतंकियों को लेकर ऑपरेशन जारी है।

 

जम्मू-कश्मीर के बट्टल एनकाउंटर में 1 जवान शहीद

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में 1 जवान की शहदत हुई है। शहीद जवान का नाम लांस नायक सुभाष चंद्र है. बताया जाता है कि, लांस नायक सुभाष चंद्र बड़ी बहादुरी और वीरता के साथ घुसपैठ कर रहे आतंकियों को खदेड़ा। लांस नायक सुभाष चंद्र ने अपनी टीम के साथ गोलियों और ग्रेनेड से आतंकियों पर हमला किया। जिसके बाद आतंकी पीछे भागने को मजबूर हुए।

इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से गोलीबारी की गई। जो आतंकियों को घुसपैठ में मदद कर रही थी। हालांकि, लांस नायक सुभाष चंद्र डटे रहे और आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तानी आर्मी के भी छक्के छुटा दिये। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया। वहीं दो आतंकियों को गोलियां लगीं। हालांकि, इस दौरान आतंकियों के अन्य ग्रुप ने हमला तेज कर दिया। जिसमें सुभाष चंद्र घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी जान चली गई।

Battal Sector Encounter Jawan Shaheed

 

आपको बता दें कि, मंगलवार सुबह (23 जुलाई) जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में सुबह लगभग 3 बजे कुछ आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। जहां इस दौरान सेना के सतर्क जवानों ने प्रभावी गोलाबारी के साथ घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकियों के खिलाफ इलाके में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में आतंकी छिपे हो सकते हैं।

इस महीने में अब तक 12 जवानों की शहादत

इसी जुलाई महीने में अब तक आतंकियों की गोलीबारी में 12 जवानों की शहादत हो चुकी है। पहले 5 और 6 जुलाई को कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, इस दौरान 6 आतंकियों को भी मर गिराया गया था। जिसके बाद बौखलाए आतंकियों ने 8 जुलाई को कठुआ में सेना के ट्रक पर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इसके बाद अब 15 जुलाई की रात डोडा में आतंकी हमले में सेना के 4 जवानों की जान चली गई। इसके बाद अब बट्टल सेक्टर में लांस नायक सुभाष चंद्र की जान चली गई।

22 जुलाई को राजौरी में आतंकियों का बड़ा हमला रोका

भारतीय सेना ने 22 जुलाई को राजौरी में आतंकियों का बड़ा हमला रोका था। यहां आतंकियों ने सोमवार सुबह तड़के सुबह 3:10 बजे गुंधा क्षेत्र में शौर्य चक्र से सम्मानित वीडीसी सदस्य के घर पर हमला बोला। हमले के वक्त यहीं पास में सेना की एक टुकड़ी मौजूद थी जो कि पहरे पर थी। आतंकी इस टुकड़ी को भी हमले की जद में लेना चाह रहे थे। लेकिन आतंकियों की शुरुवाती गोलीबारी में ही हमारे जवान इस कदर एक्शन में आए कि पलटवार करते हुए आतंकियों को बुरी तरह खदेड़ डाला।

सेना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। बताया जाता है कि, आतंकी बड़ी योजना के साथ हमले के लिये आये थे। जवानों ने आतंकियों के बड़े हमले को नाकाम कर दिया। फिलहाल सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ़ ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में सेना के साथ वीडीसी के सदस्य भी शामिल हैं। विलेज डिफेंस गार्ड भी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे हैं।

18 जुलाई को डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई

ज्ञात रहे कि, 18 जुलाई को डोडा में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। देर रात डोडा में कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में एक स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने हमला करते हुए गोलीबारी कर दी थी। इस शिविर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे सेना के जवान ठहरे हुए थे। आतंकियों की गोलीबारी में सेना के 2 जवान घायल हुए थे। वहीं दूसरी तरफ आतंकियों को खदेड़ते हुए सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और इसके बाद सेना और आतंकियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ होती रही।

15 जुलाई को डोडा में शहीद हुए थे सेना के 4 जवान

ज्ञात रहे कि, डोडा में ही 15 जुलाई की रात आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान की भी शहदत हुई थी। दरअसल, डोडा के डेसा जंगल इलाके में सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर रखा था। जहां इस दौरान आतंकियों ने खुद के बचाव के लिए जवानों पर गोलीबारी की और भागने की कोशिश की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।

बता दें कि, डोडा के डेसा जंगल इलाके में भारतीय सेना की यूनिट राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। वहीं इस ऑपरेशन के बीच 16 जुलाई की रात डोडा के डेसा फोरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा में और पंचानभाटा इलाके में आतंकियों ने फिर फायरिंग की थी.

डोडा में बढ़ीं आतंकी गतिवधियां

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे। खासकर यहां डोडा जिले में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। जम्मू डिवीजन के डोडा में 9 जुलाई को भी एनकाउंटर हुआ था। वहीं 26 जून और 11-12 जून को सेना और आतंकियों में मुठभेड़ हुई।

दरअसल, 11 जून की रात आतंकियों से जहां एक तरफ जवानों की कठुआ के एक गांव में मुठभेड़ तो दूसरी तरफ इसी रात आतंकियों ने डोडा में सेना की चौकी पर अटैक कर दिया। आतंकियों ने हमला करते हुए गोलीबारी की थी। आतंकियों के इस हमले में पांच से छह जवान घायल हो गए थे। जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया था। इसके बाद 12 जून को डोडा के गंडोह में सेना और आतंकियों में मुठभेड़ हुई। वहीं इसके बाद 26 जून को डोडा के गंडोह में ही मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मारा गया था।

डोडा में कहां-कहां छिपे आतंकी

डोडा जिले को 2005 में आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था। लेकिन 11-12 जून के बाद से यहां आतंकी फिर से एक्टिव हो गए और तबसे अब तक लगातार आतंकी सेना के जवानों को निशाना बना रहे हैं। डोडा इलाके में बीते कई दिनों से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दरअसल, डोडा के घने जंगल और दुर्गम इलाकों में आतंकियों ने शरण ली हुई है। माना जा रहा है कि, कुछ लोकल लोगों का सहयोग भी आतंकियों को मिल रहा है, जिससे वह अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं।  

इंटेलीजेंस का भी फ़ेल्योर!

पिछले कुछ दिनों से जम्मू रीजन के इलाकों में जिस तरह से आतंकी गतिविधियां सामने आईं हैं। ऐसा लग रहा है कि, जम्मू संभाग में इस समय आतंकवादियों की भारी मौजूदगी है। इसके साथ ही जम्मू रीजन में लगातार इंटेलीजेंस का फ़ेल्योर सामने आ रहा है। ज्ञात रहे पिछले महीने 4 जून को जम्मू रीजन के रियासी क्षेत्र में आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला किया था। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा जम्मू रीजन के कठुआ में भी आतंकी गतिवधियां बढ़ती दिख रहीं हैं।

पूरी ट्रेनिंग के साथ घाटी में घुसे हैं आतंकी

घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों के पीछे जहां खुफिया तंत्र की चूक और उन्हें मिल रहे लोकल लोगों के सहयोग को अहम माना जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि, घाटी में घुसे आतंकी पूरी ट्रेनिंग के साथ आए हैं। उन्हें जंगल इलाके में छिपने और निशाना बनाने का अनुभव है। कैसे हमला करना है। आतंकियों को इसकी पूरी ट्रेनिंग है। इसके अलावा खास बात यह है कि, सेना एवं सुरक्षा बलों को गुप्त सूचनाएं हासिल करने में स्थानीय आम जनता का सहयोग नहीं मिल पा रहा है।