India report one died with H3N2 Virus see what are the symptoms?

भारत में H3N2 वायरस से हुई पहली मौत, जाने क्या है इसके लक्षण और कैसे फैलता है ये Virus ?

India report one died with H3N2 Virus see what are the symptoms?

India report one died with H3N2 Virus see what are the symptoms?

नई दिल्ली: भारत में एच3एन2 (H3N2) वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। बताया गया है कि कर्नाटक के हासन के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों में एच3एन2 के 90 मामले सामने आये हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कर्नाटक में हीरे गौड़ा (82) नाम के व्यक्ति की एच3एन2 से एक मार्च को मौत होने की पुष्टि हुई है’’ अधिकारी ने बताया कि गौड़ा मधुमेह से पीड़ित थे और उन्हें उच्च रक्तचाप की भी समस्या थी। उन्हें 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक मार्च को उनकी मौत हो गई। 

जानें क्या है H3N2 virus?
यह एक इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो श्वसन में संक्रमण पैदा करता है। यह वायरस पक्षियों और जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है। पक्षियों और दूसरे जानवरों में इसके कई स्ट्रेन्स पैदा हो चुके हैं। H3N2 वायरस इन्फेलूएंजा-ए वायरस का सबटाइप है। WHO और अमेरिका के CDC के मुताबिक, यह मनुष्यों में इन्फ्लूएंजा का अहम कारण है।

H3N2 Symptoms, Treatment, Viruses, Precautions - urbanaffairskerala.org

कैसे है इसके लक्षण हैं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, एवियन, स्वाइन और दूसरे ज़ूनॉटिक इन्फ्लूएंजा संक्रमण, मनुष्यों में ऊपरी श्वसन में हल्के से लेकर गंभीर संक्रमण पैदा कर सकते हैं। इसमें हल्के सर्दी, बुखार से लेकर गंभीर निमोनिया, एक्यूट रेस्पीरेटरी डिसट्रेस सिंड्रोम, शॉक और यहां तक कि मौत भी हो सकती है। H3N2 के आम लक्षण कुछ ऐसे भी हो सकते है जैसे कि कंपकपी,खांसी,बुखार,मतली,उल्टी,गले में दर्द/गले में खराश,मांसपेशियों और शरीर में दर्द,कुछ मामलों में दस्त,नाक बहना और छींक आना। अगर किसी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द या तकलीफ, लगातार बुखार आना या खाना खाने में गले में दर्द होता है, तो जरूर है कि डॉक्टर को दिखाया जाए, ताकि सही इलाज हो सके।

H3N2 influenza virus spreading across country, doctors advise caution |  Public TV English

कैसे फ़ैल सकता है ये H3N2 Virus?
इंफ्लुएंजा का H3N2 स्ट्रेन सूअर से इंसानों और इंसानों से सूअर में फैल सकता है। यह मुख्यत खांसी व छींकने के दौरान निकलने वाली बूंदों से दूसरे व्यक्ति को चपेट में लेता है। यह वायरस किसी संक्रमित सतह या मल-मूत्र के संपर्क में आने से भी फैल सकता है।