दीवाली के नाम पर प्रशासन ने चंद सरकारी बिल्डिंगों की लाइटिंग पर खर्चे 18 लाख
BREAKING
हरियाणा में रिटायर्ड IPS को बड़ी जिम्मेदारी; सरकार ने HIPA का महानिदेशक बनाया, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, देखें पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी; पल्स गिरने पर फोर्टिस में भर्ती थे, अब ठीक होने पर फिर एक्शन मोड में दिखेंगे पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; DIG नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज, तरनतारन SSP को बदला गया, देखिए पूरी लिस्ट पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना, आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम जुटी

दीवाली के नाम पर प्रशासन ने चंद सरकारी बिल्डिंगों की लाइटिंग पर खर्चे 18 लाख

Extravagance or extravagance

Extravagance or extravagance

प्रशासन कैपिटल कांप्लेक्स, सेक्रेट्रिएट, डीसी ऑफिस, राजभवन, यूटी गेस्ट हाऊस- 2, यूटी गेस्ट हाऊस- 1 व चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के यहां तीन तीन दिन के लिए लाइटिंग की योजना

-एमसी बिल्डिंग, राऊंड एबाउट्स, मेयर हाऊस व मनीमाजरा के सब ऑफिस पर दीवाली के मौके पर दो दिन की लाइटिंग कराने के लिए भारी भरकम खर्च

चंडीगढ़, 15 अक्तूबर (साजन शर्मा)
Extravagance or extravagance:
इसे प्रशासन की फिजूलखर्ची कहें या ऐशपरस्ती। दीवाली के नाम पर प्रशासन ने कुछ बिल्डिंगों को लाइटिंग व फूलों से सजाने के लिए ऐसा ग्रैंड सेलीब्रेशन प्लान तैयार किया है कि आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। प्रशासन ने राजभवन समेत शहर की कुछ प्रमुख बिल्डिंगों को लाइटिंग से सजाने के लिए ही 18 लाख 17 हजार 950 रुपये के टैंडर लगा दिए।  शहर की आम जनता कह रही है कि चंद बिल्डिंगों की लाइटिंग का टैंडर करने की बजाये तो प्रशासन अपनी लाइटें (लडिय़ां) ख्ररीद लेता। इतने में तो पूरे शहर भर की सरकारी इमारतों की लाइटिंग हो जाती।
दीवाली पर प्रशासन कैपिटल कांप्लेक्स, सेक्रेट्रिएट, डीसी ऑफिस, राजभवन, यूटी गेस्ट हाऊस 2, यूटी गेस्ट हाऊस 1 व चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के यहां तीन तीन दिन के लिए लाइटिंग कराने जा रहा है। एमसी बिल्डिंग, राऊंड एबाउट्स, मेयर हाऊस व मनीमाजरा के सब ऑफिस पर दीवाली के मौके पर दो दिन की लाइटिंग कराने के लिए भारी भरकम खर्चा कर रहा है।

चंद इमारतें खा गई कई लाख

कैपिटल कांप्लेक्स पर 2,98,350 (2 लाख 98 हजार 350 रुपये), सेक्रेट्रिएट की लाइटिंग पर 2,80,000 (2 लाख 80 हजार), डीसी ऑफिस पर 3,60,000 (3 लाख 60 हजार), राजभवन पर 1,67,600 (1 लाख 67 हजार 600 रुपये), यूटी गेस्ट हाऊस- 2 पर 55,200 रुपये, चीफ जस्टिस व यूटी गेस्ट हाऊस- 1 पर तीन तीन दिन की लाइटिंग के लिए 1,50,400 रुपये खर्च कर रहा है। इसी तरह एमसी बिल्डिंग पर 1,94,400 रुपये जब