दीवाली के नाम पर प्रशासन ने चंद सरकारी बिल्डिंगों की लाइटिंग पर खर्चे 18 लाख
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

दीवाली के नाम पर प्रशासन ने चंद सरकारी बिल्डिंगों की लाइटिंग पर खर्चे 18 लाख

Extravagance or extravagance

Extravagance or extravagance

प्रशासन कैपिटल कांप्लेक्स, सेक्रेट्रिएट, डीसी ऑफिस, राजभवन, यूटी गेस्ट हाऊस- 2, यूटी गेस्ट हाऊस- 1 व चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के यहां तीन तीन दिन के लिए लाइटिंग की योजना

-एमसी बिल्डिंग, राऊंड एबाउट्स, मेयर हाऊस व मनीमाजरा के सब ऑफिस पर दीवाली के मौके पर दो दिन की लाइटिंग कराने के लिए भारी भरकम खर्च

चंडीगढ़, 15 अक्तूबर (साजन शर्मा)
Extravagance or extravagance:
इसे प्रशासन की फिजूलखर्ची कहें या ऐशपरस्ती। दीवाली के नाम पर प्रशासन ने कुछ बिल्डिंगों को लाइटिंग व फूलों से सजाने के लिए ऐसा ग्रैंड सेलीब्रेशन प्लान तैयार किया है कि आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। प्रशासन ने राजभवन समेत शहर की कुछ प्रमुख बिल्डिंगों को लाइटिंग से सजाने के लिए ही 18 लाख 17 हजार 950 रुपये के टैंडर लगा दिए।  शहर की आम जनता कह रही है कि चंद बिल्डिंगों की लाइटिंग का टैंडर करने की बजाये तो प्रशासन अपनी लाइटें (लडिय़ां) ख्ररीद लेता। इतने में तो पूरे शहर भर की सरकारी इमारतों की लाइटिंग हो जाती।
दीवाली पर प्रशासन कैपिटल कांप्लेक्स, सेक्रेट्रिएट, डीसी ऑफिस, राजभवन, यूटी गेस्ट हाऊस 2, यूटी गेस्ट हाऊस 1 व चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के यहां तीन तीन दिन के लिए लाइटिंग कराने जा रहा है। एमसी बिल्डिंग, राऊंड एबाउट्स, मेयर हाऊस व मनीमाजरा के सब ऑफिस पर दीवाली के मौके पर दो दिन की लाइटिंग कराने के लिए भारी भरकम खर्चा कर रहा है।

चंद इमारतें खा गई कई लाख

कैपिटल कांप्लेक्स पर 2,98,350 (2 लाख 98 हजार 350 रुपये), सेक्रेट्रिएट की लाइटिंग पर 2,80,000 (2 लाख 80 हजार), डीसी ऑफिस पर 3,60,000 (3 लाख 60 हजार), राजभवन पर 1,67,600 (1 लाख 67 हजार 600 रुपये), यूटी गेस्ट हाऊस- 2 पर 55,200 रुपये, चीफ जस्टिस व यूटी गेस्ट हाऊस- 1 पर तीन तीन दिन की लाइटिंग के लिए 1,50,400 रुपये खर्च कर रहा है। इसी तरह एमसी बिल्डिंग पर 1,94,400 रुपये जब