In Chandigarh, the administration again gave these instructions regarding Corona, see what restrictions were imposed
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

चंडीगढ़ में प्रशासन ने फिर दी कोरोना को लेकर ये हिदायतें, देखें क्या लगी पाबंदियां

Corona tightened suddenly again in the country, alert in 5 states

In Chandigarh, the administration again gave these instructions regarding Corona, see what restricti

चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। कई राज्यों व यूटी में कोविड के लगातार बढ़ रहे कोविड के केसों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करें ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

खासतौर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बसों, ट्रेन, एयरक्रॉफ्ट व टैक्सी इत्यादि में मास्क का प्रयोग करने की चेतावनी दी गई है। सिनेमा हाल, शॉपिंग माल्स व डिपार्टमेंटल स्टोर में भी मॉस्क लगाने को कहा गया है। क्लासरूम, ऑफिस रूम व इंडोर गैदरिंग में मास्क लगाने की हिदायत दी गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से यह एडवाइजरी है। इसे लाजिमी तौर पर लागू नहीं किया गया है।