Illicit Liquor Seized From Truck In Chandigarh: चंडीगढ़ में अवैध शराब पर बड़ा छापा; 236 पेटियां जब्त

चंडीगढ़ में अवैध शराब पर बड़ा छापा; 236 पेटियां जब्त, दवाई और साबुन की पेटियों के बीच की गईं थीं सेट

Illicit Liquor Seized From Truck In Chandigarh

Illicit Liquor Seized From Truck In Chandigarh

Illicit Liquor Seized From Truck In Chandigarh: चंडीगढ़ में अवैध शराब पर बड़ा छापा पड़ा है और करीब 236 पेटियां जब्त की गईं हैं। शराब की ये पेटियां एक ट्रक में अवैध रूप से चंडीगढ़ से बिहार पहुंचाई जा रहीं थीं। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने शराब की यह तस्करी फेल कर दी। क्राइम सेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को धर दबोचा और ट्रक में रखीं शराब की करीब 236 पेटियां जब्त कर लीं। इसके साथ ही शराब की तस्करी करने जा रहे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इंडस्ट्रियल एरिया का मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक में लोड यह अवैध शराब इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से जब्त की गई। बताते हैं कि, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के एएसआई राजेश कुमार और उनकी टीम सोमवार को अलसुबह एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। जहां इसी बीच सेल को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली कि एक ट्रक में शराब की अवैध रूप से तस्करी हो रही है। ट्रक रेलवे ब्रिज की तरफ आ रहा है। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल इस सूचना पर तुरंत एक्टिव हो गई और रेलवे ब्रिज के पास नाका लगा लिया। नाके के दौरान जैसे ही ट्रक आया तो उसपर छापेमारी करते हुए डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने बड़ी सफलता हासिल की। ट्रक में अवैध रूप से रखीं शराब 236 पेटियां बरामद हुईं. 

दवाई और साबुन की पेटियों के बीच की गईं थीं सेट

बताते हैं कि, बड़ी चालाकी से शराब चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी। शराब की पेटियों को ट्रक में इस ढंग से रखा गया था कि कोई जान न सके। शराब की ये 236 पेटियां दवाई और साबुन की पेटियों के बीच सेट थीं। यानि आसपास दवाई और साबुन की पेटियां और बीच में शराब। लेकिन सारी होशियारी रखी रह गई। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने सारा पर्दाफाश कर दिया। मालूम रहे कि, हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की थी। क्राइम ब्रांच ने एक ट्रक से शराब की 500 पेटियां बरामद की थीं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह पढ़ें- चंडीगढ़ BJP में कौन नेता हो रहा शामिल? AAP और CONGRESS में किसके लिए झटके की खबर, रिपोर्ट देखें