मनसा देवी कंपलेक्स से हटाया जाएगा अवैध कार बाजार- कुलभूषण गोयल।

मनसा देवी कंपलेक्स से हटाया जाएगा अवैध कार बाजार- कुलभूषण गोयल।

Mansa Devi Complex

Mansa Devi Complex

जनता दरबार में पार्क,ग्रिल,सड़कों, कर्व चैनल्स की समस्याएं आई महापौर के समक्ष।
पहले जनता दरबार में आई 74 शिकायतें।
पीपीपी के लिए 28, 29, 30 अप्रैल को सरकारी स्कूलों में कैंप लगेगा।

पंचकूला, 21 अप्रैल। Mansa Devi Complex: पंचकूला के मनसा देवी कंपलेक्स में किसान मंडी के पास अवैध तौर पर लगने वाले कार बाजार को हटाने के लिए नगर निगम का अतिक्रमण(municipal encroachment) हटाओ दस्ता काम करेगा। साथ ही लोगों की परिवार पहचान पत्र की समस्या हल करने के लिए 28, 29, 30 अप्रैल को पंचकूला के सरकारी स्कूलों में कैंप लगाया जाएगा, जहां राशन कार्ड में आई रही समस्या को हल किया जाएगा। यह जानकारी पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 5 में आयोजित जनता दरबार में दी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि अब हर सप्ताह लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका हल करवाया जाएगा। पहले जनता दरबार में 74 शिकायतें लेकर लोग पहुुंचे, जिनका अधिकारियों के माध्यम से हल करवाया गया है। इन शिकायतों में से 34 अलग-अलग कामों से संबंधित थी, जबकि 40 समस्याएं परिवार पहचान पत्र संबंधित थी।

जनता दरबार में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी मनसा देवी कंपलेक्स, रेजीडेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विजय गुप्ता ने महापौर को ज्ञापन में नाला को कवर करने, 103 नंबर पार्क को ठीक करवाने, अवैध तौर कार बाजार बनाने, मंदिर के पास जमीन को साफ करवाने इत्यादि की समस्याएं बताई। जिस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान निकालने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनता दरबार में कुछ समस्याएं पार्कों, सड़कों, कर्व चैनल्स, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में जल भराव से संबंधित भी थी, जिनका हल अगले 15 दिनों में करने का आश्वासन दिया। मेयर ने बताया कि जहां भी टेंडर लगाए जाने है वहां टेंडर लगाए जाएंगे और जहां टेंडर लगाए बिना काम हो सकता है वहां पर भी काम करा दिया जाएगा। मेयर ने बताया कि सभी लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना गया था और जो समस्याएं हाउस टैक्स से संबंधित थी उन्हें मौके पर ही हल कर दिया गया। दरबार में लोगों ने बिजली,पानी, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी टैक्स में त्रुटियां आदि अपनी-अपनी समस्याएं रखी।

विभिन्न स्थानों से समस्याएं लेकर पहुंचे लोग (People arrived with problems from different places)

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लगाया गया जनता दरबार केवल वार्ड 1 और 2 के लोगों के लिए लगाया गया था लेकिन फिर भी गांव सुखदर्शनपुर, सकेड़ती, चंडीमंदिर जैसे दूर-दूर से लोग अपनी समस्याएं हल करवाने आए थे और उनकी समस्याओं को सुना गया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता दरबार से लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। मेयर ने बताया कि पीपीपी के कारण काटे गए राशन कार्ड की समस्या भी जनता दरबार में आई थी जिसके चलते वेलफेयर आफिसर ने सबका रिकॉर्ड ले लिया है और इसका जल्द समाधान किया जाएगा।

जनता दरबार में नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्वा चौधरी, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, वार्ड 2 पार्षद सुरेश वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री परमजीत कौर, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, सुनीत सिंगला, राकेश वाल्मीकि, एक्सईएन सुमित मलिक, मनदीप सिंह, ईओ आकाश कपूर, सीएसआई अविनाश सिंगला, एचएसवीपी के अधिकारी, सोशल वेलफेयर अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह पढ़ें:

गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश पर एफडीए और पुलिस की टीमों ने पंचकूला में हुक्का-बार पर ताबड़तोड़ छापे मारे

हरियाणा में 12 IAS-HCS अफसरों का तबादला; अंबाला-नूंह में DC बदले, आईएएस यशपाल को शहरी स्थानीय निकाय का निदेशक बनाया गया

होटल रूम्स में लड़कियां 'हनुमान जी' की आरती करने नहीं जातीं; हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान, कहा- फिर कहती हैं VIDEO बना लिए