प्रधानमंत्री बनने की चाह नहीं, देशहित में करना है काम, अखिलेश यादव से मिलने के बाद नीतीश बोले

प्रधानमंत्री बनने की चाह नहीं, देशहित में करना है काम, अखिलेश यादव से मिलने के बाद नीतीश बोले

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

लखनऊ: Lok Sabha Election 2024: वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो अच्छा फायदा होगा और देश हित में होगा।

सपा प्रदेश कार्यालय में अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि जो लोग आज राज करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रहे हैं, उनके खिलाफ हम सभी लोग एकजुट होंगे। 

मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है: नीतीश (I do not want to become the Prime Minister: Nitish)

विपक्षी एकता व प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा, सब लोग जब एकजुट हो जाएंगे, फिर हम लोग बैठकर तय कर लेंगे कि किसको नेता बनना है। एक बात मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है। मैं देश हित में काम करूंगा।

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में क्या काम हो रहा है, ये सभी को मालूम है। जनता के बीच केवल प्रचार किया जा रहा है। विपक्षी एकता को लेकर आज हमारी अखिलेश यादव से भी मुलाकात हुई। उनसे भी यही बात हुई है कि हम किस तरीके से सभी लोग एक साथ होकर काम करें। पूरे देश में अगर हम सभी लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश हित में अच्छा फायदा होगा और इससे भाजपा से मुक्ति मिलेगी। भाजपा देश का इतिहास बदलने में लगी है। उन्होंने कहा कि हमारा यूपी से गहरा संबंध है। हम भी समाजवादी हैं और समाजवादियों से पुराना रिश्ता है।

लोकतंत्र बचाने के लिए हम सब साथ हैं: अखिलेश (We are all together to save democracy: Akhilesh)

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम सब साथ हैं। भाजपा से देश को बचाने के लिए हम सब एकजुट होकर काम करेंगे। इस समय लोकतंत्र व संविधान खतरे में है। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से किसान, गरीब व मजदूर परेशान हैं। महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हम साथ खड़े हैं।

यह पढ़ें:

अतीक अहमद के दफ्तर से होश उड़ाने वाला मंजर, VIDEO; जगह-जगह खून के धब्बे मिले, ताजे लग रहे, पुलिस अफसरों को टेंशन- किसकी हुई हत्या?

असद और गुलाम के एनकाउंटर की जांच करेगी कमेटी, रिटायर जज करेंगे अध्यक्षता

सपा को बड़ा झटका, शाहजहांपुर से मेयर प्रत्याशी अर्चना ने थामा बीजेपी का दामन