Woman Drank Acid: पति देता था तरह-तरह की यातनाएं, महिला ने पी लिया तेजाब, मौत
BREAKING
पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत

Woman Drank Acid: पति देता था तरह-तरह की यातनाएं, महिला ने पी लिया तेजाब, मौत

Woman Drank Acid

Woman Drank Acid

मुजफ्फरनगरः Woman Drank Acid: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने सांवला रंग होने के कारण अपनी जान दे दी. महिला ने शौचालय में रखा तेजाब पीकर सुसाइड (suicide by drinking acid) कर लिया. मृतक महिला के पिता ने घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया और छानबीन में जुट गई.

मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी का पति और ससुराल वाले काली होने का ताना मारते थे. इसी बात से क्षुब्ध होकर महिला ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली. शहर कोतवाली (city ​​kotwali) क्षेत्र के खालापार निवासी मोहम्मद गुलजार ने बताया कि उनकी बेटी तबस्सुम की शादी 11 साल पहले थाना मंसूरपुर इलाके के नावला गांव में मोहम्मद हारून से हुई थी. शादी के बाद से बेटी तबस्सुम को उसके ससुराल वाले काली कहकर ताना देते थे.
उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को भी ससुराल वालों ने तबस्सुम को काली होने का तान दिया था. इसके बारे में उनकी बेटी तबस्सुम ने उन्हें बताया था. ताना मारने के बाद 8 अक्टूबर को ही बेटी ने ससुराल में शौचालय में रखा तेजाब पी लिया. गंभीर हालत में उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था.
मेडिकल कॉलेज में 2 दिन उपचार के बाद 10 अक्टूबर की रात को तबस्सुम की मौत हो गई. मृतक महिला के पिता पिता मोहम्मद गुलजार की तहरीर पर थाना मंसूरपुर पुलिस ने तबस्सुम को आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति हारून और सास खैरुन्निसा और एक अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.