इंसान या जानवर... अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे किसके? FSL रिपोर्ट से हुआ खुलासा

इंसान या जानवर... अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे किसके? FSL रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Atiq Ahmed-Ashraf Murder

Atiq Ahmed-Ashraf Murder

Atiq Ahmed-Ashraf Murder: पुलिस कस्टडी में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित दफ्तर में मिले खून को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी (Forensic report released) हो गई है. इसमें बताया गया है कि यह खून इंसान का है. घटना स्थल अतीक का घर होने के कारण इस रिपोर्ट को एसआईटी की हवाले कर दिया गया है, पुलिस सूत्रों का कहना है कि अतीक के इस ऑफिस में कुछ लोग चोरी करने गए थे, उन्होंने ऑफिस में शराब भी पी थी. इस मामले को लेकर पुलिस कुछ ड्रग एडिक्ट से पूछताछ कर रही है. इन ड्रग एडिक्ट को चोट भी लगी हुई है. ड्रग एडिक्ट अतीक के दफ्तर में सरिया चोरी करने और खाने पीने जाते थे.

अतीक के ऑफिस में पुलिस को क्या मिला था (What did the police find in Atiq's office)

दरअसल प्रयागराज के चकिया इलाके में स्थित अतीक के ऑफिस में सीढ़ियों और सोफे पर रखे सफेद कपड़े के टुकड़े पर खून के धब्बे मिल थे. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया था कि ये खून के धब्बे एक-दो दिन पुराने थे. वहीं फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि ये धब्बे इंसान के ही हैं. अतीक के इस दफ्तर में एक चाकू भी मिला था.

पिछले महीने पुलिस ने दफ्तर से बरामद किये थे 72 लाख रुपए (Last month the police recovered Rs 72 lakh from the office)

पिछले महीने पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद दफ्तर के मलबे से 72 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. बता दें  कि 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन शूटरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए उन्हें अस्पताल लेकर जा रही थी. उस वक्त दोनों भारी पुलिस सुरक्षा में थे. यह पूरी घटना लाइव कैमरों में कैद हुई थी.

यह पढ़ें:

'धनकुबेर' यात्री, बैग में मिलीं इतनी गड्डियां, अधिकारियों के भी उड़े होश

कम अंक आने पर हाईस्कूल के छात्र ने फंदा लगाकर जान दी

मेरठ जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड में मारी बाजी: दो बंदी हाईस्कूल में आए फस्ट, दो ने सेकेंड डिवीजन से पास की 10वीं-12वीं की परीक्षा