Huma Qureshi and Sharib Hashmi Starrer Film Tarla Trailer Out
BREAKING
पंजाब में कांग्रेस को झटका; पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने पार्टी छोड़ी, इस्तीफे के पीछे ये बड़ी नाराजगी, यहां जानिए T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; BCCI ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, ये खिलाड़ी रिजर्व रखे गए, देखिए AAP नेता मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका; दिल्ली कोर्ट ने जमानत देने से फिर इंकार किया, खारिज कर दी याचिका, जेल में ही रहेंगे देवेंद्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष; अभी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी, अरविंदर सिंह लवली के अचानक इस्तीफे के बाद नियुक्ति पंजाब के पूर्व ADGP गुरिंदर ढिल्लों ने कांग्रेस जॉइन की; नौकरी से VRS लेकर राजनीति में पहला कदम, इस सीट से मिलेगी टिकट!

हुमा कुरैशी की फिल्म 'Tarla' का ट्रेलर हुआ रिलीज, लुक को देख सभी हुए हैरान, देखें Video 

Huma Qureshi and Sharib Hashmi Starrer Film Tarla Trailer Out

Huma Qureshi and Sharib Hashmi Starrer Film Tarla Trailer Out

Tarla Trailer : बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरेशी और शारिब हाशमी स्टारर मशहूर शेफ तरला दलाल पर बनी बायोपिक काफी समय से चर्चा में है। अब, हुमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'तारला' का आधिकारिक ट्रेलर साझा किया और इसे कैप्शन दिया, "यह यहाँ है !!! जीवन में कुछ करने की खास रेसिपी आप भी नोट कर लीजिए। ट्रेलर अभी जारी! #तरला #ZEE5 पर, प्रीमियर 7 जुलाई।" फिल्म में हुमा कुरेशी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

Watch Tarla Full HD Movie Online on ZEE5

'तरला' ट्रेलर
शारीब और हुमा पति पत्नी के रोल में हैं। तरला की कहानी शुरू होती है उसके शादी के किस्से से। दोनों की शादी होती है। बच्चे होते हैं और ऐसे ही 12 साल बीत जाते हैं। इस बीच तरला लगातार जूझ रही है कि आखिर वह क्या करना चाहती हैं। वह अपने कूकिंग के नुस्खे से फैसला लेती हैं कि वह कुकिंग क्लासेज देंगी। ऐसे शुरू होती हैं उनके कुकिंग की जर्नी। मगर इस बीच तमाम रोड़े और कलह उनके रास्ते में आती है। अब फिल्म में देखिएगा ये प्यारी सी कहानी।

कौन हैं तरला दलाल? 
तरला दलाल इंडियन फूड राइटर, शेफ, कुकबुक राइटर और कुकिंग शो की होस्ट रह चुकी हैं।। वह पहली भारतीय थीं जिन्हें 2007 में खाना पकाने की कला में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उनके 'देसी नुस्खे' आज भी हर इंडियन घर में चर्चा का विषय होते हैं। तरला दलाल ऐसी शेफ थीं जिन्हें आज भी शाकाहारी खाने को नया रूप व स्वाद देने के लिए क्रेडिट दिया जाता है। 

Tarla Dalal Wiki, Height, Age, Husband, Children, Family, Biography & More  - WikiBio

कौन है फिल्म के कलाकार ?
फिल्म तरला में हुमा कुरैशी के अलावा भारती अचरेकर, अमरजीत सिंह, शारीब हाशमी, और राजीव पांडे भी अहम भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को पीयूष गुप्ता ने निर्देशित किया है। नितेश तिवारी, रोनी स्कूरवाला और अश्विनी अय्यर ने फिल्म तरला को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 7 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज होगी।

Huma Qureshi's 'Tarla' Teaser Is Out | Bollywood