Hooda is the Leader of Opposition in the Haryana Assembly: हरियाणा कांग्रेस ने किया बड़ा उलटफेर: हुड्डा को मिली जिम्मेदारी, राव नरेंद्र हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त
BREAKING
पंचकूला में भीषण सड़क हादसा; मनसा देवी के दर्शन कर लौट रहे 35 श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, इतने लोगों की मौत, कई गंभीर घायल यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी शून्य-ब्याज ऋण योजना को रद्द कर महिलाओं को धोखा दिया गया : कल्याणी (विधानसभा परिषद सदस्य) अवैध रूप से सही -बिलों जैसा नकली वसूली करके लोगों को लूटना एक भारी अपराध : काकानी बाढ़ प्रभावितों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान! बढ़ाई गई राहत राशि,15 अक्टूबर से मिलेंगे मुआवज़े के चेक, CM बोले- दीवाली से पहले ही पंजाबियों के चेहरों पर ख़ुशी के दीये जलाएँगे

हरियाणा कांग्रेस ने किया बड़ा उलटफेर: हुड्डा को मिली जिम्मेदारी, राव नरेंद्र हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त

undefined

Hooda is the Leader of Opposition in the Haryana Assembly:

Hooda is the Leader of Opposition in the Haryana Assembly: हरियाणा कांग्रेस में बड़े संगठनात्मक बदलाव हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व मंत्री राव नरेंद्र को हरियाणा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

कांग्रेस हाईकमान ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के लगभग 11 महीने बाद यह नियुक्ति की है। 37 विधायकों वाली कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर हुड्डा ही विधानसभा में विपक्ष के नेता का दायित्व संभालेंगे। इस पद के लिए कई नामों पर विचार किया गया था, लेकिन विभिन्न सर्वे और फीडबैक के बाद हाईकमान ने हुड्डा के नाम पर मुहर लगाई।

राव नरेंद्र की नियुक्ति के साथ ही करीब साढ़े चार साल से प्रदेश अध्यक्ष रहे चौधरी उदयभान को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। राव नरेंद्र को भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे का नेता माना जाता है, लेकिन उन्होंने अपनी नियुक्ति से पहले कुमारी सैलजा, बीरेंद्र सिंह और रणदीप सुरजेवाला जैसे अन्य वरिष्ठ नेताओं का भी भरोसा जीता।

राव नरेंद्र का राजनीतिक सफर भी उल्लेखनीय रहा है। वह 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के टिकट पर नारनौल से विधायक चुने गए थे। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और हुड्डा सरकार के दूसरे कार्यकाल (2009-2014) के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया।

इन नियुक्तियों की घोषणा बिहार के पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले होने की संभावना थी। हालांकि, रविवार तक कोई घोषणा न होने से अटकलें तेज हो गई थीं कि मामला टल गया है। सोमवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने परिपत्र जारी कर इन नियुक्तियों की पुष्टि की और सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

अहीरवाल की नारनौल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) तोड़ने और हुड्डा सरकार में मंत्री बनने वाले राव नरेंद्र की राहुल गांधी तक सीधी पहुंच बताई जाती है। उन्होंने अपनी नियुक्ति से पूर्व कुमारी सैलजा का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।