मानद महासचिव रंजीता मेहता ने किया अम्बाला बाल भवन का दौरा

मानद महासचिव रंजीता मेहता ने किया अम्बाला बाल भवन का दौरा
बाल भवन शहर के निर्माण पर उपायुक्त अम्बाला से की चर्चा
अम्बाला 26 अगस्त :- हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानव महासचिव रंजीता मेहता आज अम्बाला के दौरे पर पहुंची । अम्बाला छावनी बाल भवन पहुंचने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद एवं सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्होंने यहां बाल भवन के भवन को लेकर चर्चा की । इसके उपरांत वे बाल भवन शहर पहुंची व निर्माण कार्य का जायजा लिया। तदोपरांत उन्होंने उपायुक्त कार्यालय पहुंच उपायुक्त अम्बाला एवं जिला बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष विक्रम से भेंट की व बाल भवन के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चर्चा की । इसके उपरांत वे अम्बाला छावनी में रेलवे स्टेशन पर चल रहे चाइल्ड लाइन का दौरा किया। ओपन शैल्टर होम के दौरे पर आज रैस्क्यू किए गए 17 बच्चों से मिली । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बच्चों के लिए कई आफलाईन के साथ आनलाइन कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे जिनमें आईलैट्स भी शामिल होगी । इस अवसर पर हरियाणा बाल कल्याण परिषद चण्डीगढ़ से कार्यक्रम अधिकारी शिवानी जिन्दल,जनसम्पर्क अधिकारी संजीत कुमार ,अधिकारी अशोक वर्मा, लाइफ मैंबर राकेश मक्कड़ के साथ विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।