हनी सिंह ने लोगों की समझदारी पर उठाए सवाल, बोले- 'अब लोग ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं'

हनी सिंह ने लोगों की समझदारी पर उठाए सवाल, बोले- 'अब लोग ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं'

Honey Singh On Besharam Rang Controversy

Honey Singh On Besharam Rang Controversy

Honey Singh On Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर विवाद जारी है. इसके गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang) में दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि दीपिका ने भगवे रंग की बिकिनी पहनी है, जो कि आपत्तिजनक है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर 'पठान' को बॉयकॉट करने की मुहिम छिड़ गई है. अब इस मामले में सिंगर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने अपना रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि आज कल लोग हर चीज को लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो गए हैं.

पहले लोग दिल पर नहीं लेते थे

इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा, 'पहले बहुत आजादी थी. लोग भले ही कम पढ़े-लिखे थे, लेकिन वे कहीं ज्यादा समझदार थे. वे बौद्धिक रूप से समझदार थे और चीजों को मनोरंजन के रूप में लेते थे. वे चीजों को अपने दिल पर नहीं लेते थे. रहमान सर का गाना था रुक्मणि रुक्मणि शादी के बाद क्या क्या हुआ. लोगों ने इस गाने को एक्सेप्ट किया'. 

हनी सिंह ने आगे कहा, 'मैं इस गाने को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, लेकिन जब मैंने ऐसी लिरिक्स बनाई, तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. अब तो हालत और ज्यादा बुरी हो गई है. लोग बहुत सेंसेटिव हो गए हैं. मैं नहीं जानता ऐसा क्यों. ये तो सिर्फ एंटरटेनमेंट है'.

लोग बहुत इंटेलिजेंट थे

उन्होंने कहा, 'उस समय लोग बहुत इंटेलिजेंट थे. वे शायरी को समझते थे और उसमें उन्हें कभी भी कुछ गंदगी नहीं दिखी. आज कल अगर कोई चोली के पीछे क्या है बनाता है, तो लोग उससे सिर पर बैठ जाएंगे और पूछेंगे- ये क्या हो रहा है. हनी सिंह ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए लुंगी डांस गाना बनाया था. ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी.

इस दिन रिलीज होगी 'पठान'

गौरतलब है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण  (Deepika Padukone) की फिल्म पठान  (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

यह पढ़ें: