Homi Bhabha Cancer Hospital Started: न्यू चंडीगढ़ में शुरू हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल तक पहुंचने की राह आसान नहीं

Homi Bhabha Cancer Hospital Started: न्यू चंडीगढ़ में शुरू हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल तक पहुंचने की राह आसान नहीं

Homi Bhabha Cancer Hospital Started

Homi Bhabha Cancer Hospital Started: न्यू चंडीगढ़ में शुरू हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल तक पहुंचने की

अस्पताल तक जाने के लिए कोई बस सुविधा नहीं, लोगों को वहां तक पहुंचने के लिए खाने पड़ते हैं धक्के

निजी वाहन चालक लोगों से वसूलते है मनमाने रेट,

मोहाली। Homi Bhabha Cancer Hospital Started: न्यू चंडीगढ़ स्थित मेडिसिटी में  होमी भाभा कैंसर अस्पताल(Homi Bhabha Cancer Hospital) एवं रिसर्च सेंटर का आगाज हो चुका है। केवल ट्राइसिटी ही नहीं बल्कि उत्तरी भारत से मरीज वहां पर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन अस्पताल(Hospital) तक पहुंचने की राह आसान नहीं है। क्योंकि अस्पताल जाने तक कोई सीधी बस सवा नहीं है। दूसरा निजी वाहन चालक लोगों से मनमाने रेट वसूलते है। जिससे लोगों को काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है। न्यू चंडीगढ़ के मेडिसिटी में विश्व स्तरीय सुविधाओं(world class facilities) युक्त होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर ३०० बेड की क्षमताओं के साथ शुरू कर दिया गया है। लेकिन बस सेवा सीधी नहीं है।  सीटीयू की बसें इको सिटी एवं मेडिसिटी के मोड़ तक जाती हैं। वहां से कैंसर अस्पताल की दूरी करीब आधा किलोमीटर की है। इसके अलावा ओमेक्स टावर के सामने से अस्पताल की दूरी १ किलोमीटर की है। वहां से अस्पताल तक जाने के लिए कोई बस या सटल सेवा शुरू नहीं की गई है। जिस कारण कैंसर की बीमारी से परेशान मरीजों को पैदल ही हॉस्पिटल तक जाना पड़ रहा है। अगर अस्पताल के सूत्रों की मानें तो, उनका मानना है कि यहां पर यातायात के संसाधन उपलब्ध कराना राज्य सरकार का काम है। अस्पताल के पास ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। एक मरीज संदीप सिह ‌ने बताया कि  मुख्य मार्ग के पुल के नीचे से अस्पताल तक जाने के लिए ऑटो वाले अपनी मनमर्जी का दाम वसूल रहे हैं। यहां पर आने वाले मरीजों को हॉस्पिटल की दूरी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसे में वह ग्राहक देखकर अपना दाम लेते हैं। जिससे मरीजों के साथ ठगी हो रही है। जबकि खरड़ के एसडीएम रविंद्र सिंह ने कहा कि कैंसर अस्पताल का अभी उद्घाटन हुआ है। जैसे ही अस्पताल के लिए बस सर्विस या शटल सेवा की जरूरत पड़ेगी, प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी जाएगी। प्रशासन के ध्यान में यह मामला पहले से है।