कबूतरबाजी के मामलों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज सख्त, तीन मामलों की जांच एसआईटी को सौंपी

कबूतरबाजी के मामलों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज सख्त, तीन मामलों की जांच एसआईटी को सौंपी

Haryana Pigeon Cases

Haryana Pigeon Cases

अमेरिका भेजने के नाम पर 30 लाख ठगे, छह माह सर्बिया में फंसा रहा युवक, परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज से लगाई गुहार 

रविवार अंबाला स्थित अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना गृह मंत्री अनिल विज ने 

चंडीगढ़, 11 जून। Haryana Pigeon Cases: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) कबूतरबाजी के मामलों (Pigeon Cases) को लेकर सख्त मोड में है। रविवार अंबाला में अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुनने के दौरान उनके समक्ष कबूतरबाजी के तीन अलग-अलग मामले सामने आए। 

श्री विज ने इन मामलों की जांच कबूतरबाजी मामलों की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी से कराने के निर्देश दिए। करनाल से आए फरियादी ने अपनी शिकायत देते हुए गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसके बेटे ने अमेरिका जाने के लिए 30 लाख रुपए की राशि एजेंट को दी थी। एजेंट ने उसे अमेरिका भेजने का वायदा किया था। मगर, उसने अमेरिका भेजने के बजाए उसके बेटे को सर्बिया भेज दिया जहां वह छह माह फंसा रहा। इसके बाद उसके बेटे को स्पेन भेज दिया। उन्होंने एजेंट से जब पैसे वापस मांगे तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दी। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में एसआईटी को जांच के निर्देश दिए। 

कुरुक्षेत्र से आए व्यक्ति ने उसे ईटली भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी के आरोप लगाए। इसी तरह, अम्बाला छावनी अर्जुन नगर निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी कि मोहाली के रुद्राक्ष ग्रुप ने उसके बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी की। इन दोनों मामलों में भी गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी को जांच के निर्देश दिए। 

महिला की शिकायत पर बलदेव नगर चौकी इंचार्ज को फटकार (Baldev Nagar outpost incharge reprimanded on woman's complaint)

बलदेव नगर क्षेत्र से आई महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी दुकान उसे कुछ लोगों द्वारा खोलने नहीं दी जा रही है। उसका आरोप था कि बलदेव नगर चौकी पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने चौकी इंचार्ज को फोन पर फटकार लगाते हुए तुरंत दुकान खुलवाने के निर्देश दिए। 

कुरुक्षेत्र से आए व्यक्ति ने कालका में उसकी बहन की मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, इसी तरह यमुनानगर से आई महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट एवं उसे घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए, करनाल से आए फरियादी ने उसके रिश्तेदार की हत्या मामले में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोप लगाए, पानीपत से आए व्यक्ति ने मारपीट एवं धमकी देने के आरोप लगाए। इसके अलावा, अन्य कई अन्य मामले सामने आए जिनपर गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

यह पढ़ें:

हरियाणा में टूट रहा BJP-JJP का गठबंधन? क्या बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, दुष्यंत ने कहा- किसी ने एहसान नहीं किया

श्री माता मनसा देवी में सृष्टि ज्योतिष संस्थान द्वारा निशुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन

Haryana : हिसार मेरी कर्म भूमि, नहीं रहने दी जाएगी विकास में कोई कमी:  दुष्यंत चौटाला