Home Minister Amit Shah will inaugurate projects worth Rs 375 crore

Chandigarh: गृहमंत्री अमित शाह करेंगे 375 करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन, 44  एएसआई और 700 नवनियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे

Home Minister Amit Shah will inaugurate projects worth Rs 375 crore

Home Minister Amit Shah will inaugurate projects worth Rs 375 crore

Home Minister Amit Shah will inaugurate projects worth Rs 375 crore- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। अमित शाह सेक्टर 17 में 88 करोड़ की लागत से बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वह 44  एएसआई और 700 नवनियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। 

पीसीआर में शामिल करने के लिए 3 करोड़ 75 लाख की लागत से खरीदी गई टाटा सफारी गाडिय़ों को भी वह हरी झंडी दिखाएंगे। सेक्टर 26 के चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 375 करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री का कार्यक्रम दोपहर बाद का है। वह शहर में करीब 3 घंटे तक रुकेंगे।

अमित शाह चंडीगढ़ एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर बिल्डिंग में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से तैयार हिमाचल बॉयज हॉस्टल के 140 कमरों का भी उद्घाटन करेंगे। नगर निगम के 89 करोड़ की लागत से तैयार नए एसटीपी प्लांट, रायपुर कला में 50 करोड़ की लागत से तैयार एसटीपी प्लांट, रायपुर खुर्द में 40 करोड़ की लागत से बने एसटीपी प्लांट, सेक्टर 26 सीसीईटी में 18 करोड़ की लागत से प्रशासनिक ब्लॉक, धनास में 45 करोड़ की लागत से 192 टाइप-2 सरकारी मकान और सेक्टर 56 स्थित पलसौरा में करीब 7 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। 

इसके अलावा अमित शाह कई कई नए प्रोजेक्टों का नींव पत्थर भी रखेंगे। यूटी प्रशासन की तरफ से कुछ प्रोजेक्ट चिह्नित किए गए हैं। इनमें सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में करीब 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गवर्नमेंट हाई स्कूल सारंगपुर में 10 करोड़ और करसान में 16 करोड़ की लागत से बिल्डिंग का नींव पत्थर रखा जाएगा।

वीरवार को हुई रिहर्सल, फूलों से सजाया रास्ता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल चंडीगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर वीरवार को प्रशासन की ओर से रिहर्सल की गई। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रिहर्सल की गई। इस दौरान कई रास्तों को बंद रखा गया। इस दौरान राजेंद्रा पार्क सेक्टर 2 और 3 के छोटे चौक से सुखना लेक लाइक पॉइंट तक उत्तर मार्ग पर रास्ता बंद रखा गया। श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज लाइट पॉइंट से संत कबीर स्कूल लाइट पॉइंट तक आम लोगों के लिए रास्ता बंद रहा। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इस रास्ते पर न आने की सलाह दी है। अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित 3 हजार पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, आइटीबीपी, इंटेलिजेंस और सीआईडी विंग के अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आने वाली सडक़ के दोनों तरफ पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं। शहर की सडक़ों के किनारे नए फूलों वाले पौधे भी लगाए गए हैं।

दोपहर 2 से 5 बजे तक इन रास्तों पर ट्रैफिक मिलेगा बंद या डायवर्ट

उत्तर मार्ग पर पर राजिंद्र पार्क से सेक्टर- 2/3 स्मॉल चौक से होते हुए सुखना लाइट प्वाइंट तक, विज्ञान पथ पर: हीरा सिंह चौक से गोल्फ टर्न तक, सुखना पथ पर: सीजीजीएस लाइट प्वाइंट से सेंट कबीर लाइट प्वाइंट तक डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा। 

शाम 6 से 8 बजे तक यहां ट्रैफिक मिलेगा बंद या डायवर्ट

सुखना पथ : सीजीजीएस लाइट प्वाइंट से पीएस ईस्ट चौक, सरोवर पथ : एपी चौक से ओल्ड लेबर चौक, दक्षिण मार्ग : न्यू लेबर चौक से शाम फैशन मॉल के पास  जीरकपुर बैरियर तक वीवीआईपी मूवमेंट कै दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।