गृहमंत्री अमित शाह कुरुक्षेत्र दौरे पर: कई करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, हाईटेक सुरक्षा पर रैली स्थल
- By Gaurav --
- Friday, 03 Oct, 2025

Home Minister Amit Shah visits Kurukshetra:
Home Minister Amit Shah visits Kurukshetra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा के दौरे पर हैं। वे रोहतक और कुरुक्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान गृहमंत्री 12 जिलों में कुल 825 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कुरुक्षेत्र में वे नए आपराधिक कानूनों पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
गृहमंत्री शाह सुबह 11 बजे रोहतक पहुंचेंगे। यहां वे आईएमटी स्थित अमूल मिल्क प्लांट में साबर डेयरी के नए संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित 'स्वदेशी से स्वावलंबन' खादी कारीगर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और कारीगरों को टूल किट वितरित करेंगे।
रोहतक के कार्यक्रमों के बाद, गृहमंत्री मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 2 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचने के बाद, वे ब्रह्मसरोवर के किनारे मेला ग्राउंड में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
गृहमंत्री की रैली के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कुरुक्षेत्र मेला ग्राउंड में तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, जिसमें 6 एसपी, 20 डीएसपी और 16 जिलों की पुलिस तैनात रहेगी। एसपीजी भी सुरक्षा पर नजर रखेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री, विधायक, विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य, हाईकोर्ट के जस्टिस, बार काउंसिल और एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल होंगे।
गृहमंत्री का दिल्ली से सीधे रोहतक पहुंचने का कार्यक्रम है। रोहतक और कुरुक्षेत्र के कार्यक्रमों के बाद, वे शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनका कुल दौरा लगभग 6 घंटे का रहेगा।