हिंदुओं सावधान! मुरादाबाद में आखिर किसने लगाए माहौल बिगाड़ने वाले ये पोस्टर?

हिंदुओं सावधान! मुरादाबाद में आखिर किसने लगाए माहौल बिगाड़ने वाले ये पोस्टर?

Posters put up near Shops in Moradabad

Posters put up near Shops in Moradabad

Posters put up near Shops in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर के व्यस्ततम बाजार जीएमडी रोड पर ‘हिंदुओं सावधान’ के लिखे हुए कई पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन पोस्टरों में हिंदू समाज को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. खासकर कावड़ यात्रा के मद्देनजर लगाए गए इन पोस्टरों में कहा गया है कि धर्म बदल कर व्यापार करने वालों से सावधान रहें.

इन पोस्टरों में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग अपना धर्म छिपाकर या धर्म परिवर्तन कर खाने-पीने यानी फास्ट फूड के स्टॉल और दुकानों पर कारोबार कर रहे हैं, जिससे हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने की साजिश की जा रही है. पोस्टरों में सीधा तौर पर कहा गया है कि हिन्दू ग्राहक सतर्क रहें और ऐसा खाना-पीना खरीदने से बचें. जीएमडी रोड की दीवारों, खंभों और दुकानों के बाहर चिपकाए गए इन पोस्टरों को लेकर अब बाजार में चर्चा तेज हो गई है.

‘सवाल उठना लाजमी’

स्थानीय दुकानदारों का भी इस पूरे मामले में मिला-जुला रुख देखने को मिला है. जीएमडी रोड मार्केट कमेटी के पदाधिकारी नीरज गुप्ता ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में शिवभक्त इस मार्ग से गुजरते हैं, इसलिए अगर लोग नाम बदलकर व्यापार कर रहे हैं तो उस पर सवाल उठना लाजमी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पहले भी पकड़े गए हैं, जहां कुछ लोगों ने हिंदू नाम रखकर होटल और फास्ट फूड स्टॉल्स खोले थे.

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

ऐसे में आम जनता को जागरूक करना जरूरी है. इलाके में इन पोस्टर्स की खूब चर्चा हो रही है. कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में लगे हिंदुओं सावधान पोस्टरों का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच की. पुलिस की जांच में सामने आया कि पोस्टर फास्ट फूड का काउंटर लगाने वाले दो व्यापारियों के आपसी विवाद के चलते लगाए गए थे. पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति ने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार की है.

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पोस्टरों में धार्मिक भड़कावे जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, न ही किसी समुदाय की भावनाएं आहत करने का प्रयास था. मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही की है.