सिर काट अपने बैग में रखा...नग्न कर पॉलीथिन में पैक की लाश; ऑफिस में प्रेमी ने HR को इसलिए मारा; पूरी कहानी

सिर काट अपने बैग में रखा...नग्न कर पॉलीथिन में पैक की लाश; ऑफिस में प्रेमी ने HR को इसलिए मारा; पूरी कहानी

Agra Murder Case Solved

Agra Murder Case Solved

Agra Murder Case Solved: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मर्डर की एक वारदात ने सबको दहला कर रख दिया. एक लड़की के शव का सिर गायब था, पैर कटे थे और लाश बोरे में भरी थी. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि लाश की पहचान कैसे हो? पुलिस ने कटी लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. लड़की के नाखून में लगे नेल पॉलिश से पुलिस उसके घर तक पहुंची और फिर CCTV फुटेज से महज 24 घंटे में केस का खुलासा कर दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. 10 दिन बाद लड़की के भाई की शादी थी. अब मातम पसरा हुआ है. आइए जानते हैं कि आखिर लड़की की हत्या के पीछे की वजह क्या थी?

HR मैनेजर थी लड़की

दरअसल, हत्या की ये कहानी मिंकी शर्मा (25) की है. मिंकी शर्मा ताजनगरी की रहने वाली थी. वह संजय प्लेस के मारुती प्लाजा की छठी मंजिल पर स्थित एक निजी ऑफिस में HR मैनेजर थी. मिंकी शर्मा का अपने ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर विनय राजपूत से अफेयर था. विनय मिंकी के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हो रही थी. विनय को मिंकी का इस तरह से शादी का प्रस्ताव ठुकराना कुछ ठीक नहीं लग रहा था. विनय को शक था कि मिंकी उसे चीट कर रही है. उसका किसी अन्य युवक के साथ अफेयर है. बस यहीं से विनय ने ठान लिया कि जब तुम मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं हो सकती…

13 दिन बाद छोटे भाई की शादी थी

मिंकी शर्मा पार्वती विहार की रहने वाली थी. उसके पिता अशोक शर्मा एक कोल्ड स्टोरेज में काम करते हैं. अशोक की तीन बेटियां हैं, जिसमें मिंकी सबसे छोटी थी, जबकि दो की शादी हो चुकी है. मिंकी का एक छोटा भाई दीपक भी है. वह प्राइवेट जॉब करता है. वारदात से ठीक 13 दिन बाद 6 फरवरी को उसकी शादी थी. 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे मिंकी अपने घर से बाहर निकली थी. उसने घरवालों से कहा कि भाई दीपक की शादी का कार्ड कुछ दोस्तों को कोरियर करना है.

दोपहर को घर से निकली मिंकी रात आठ बजे तक वापस नहीं लौटी. पिता अशोक, भाई दीपक और मां को उसकी चिंता हुई. अशोक और दीपक उसकी तलाश में जुट गए. ऑफिस गए तो वहां ताला बंद मिला. दोनों बेटियों को फोन मिलाकर पूछा तो वह वहां भी नहीं थी. अनहोनी की आशंका पर रात 10 बजे अशोक और दीपक ट्रांस युमना थाने पहुंचे. दोनों ने पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस ने भी मिंकी की गुमशुदगी दर्ज कर ली. पिता अशोक से मिंकी की एक फोटो ली और तलाश में जुट गई.

जवाहर पुल पर बोरे में पैक मिली मिंकी की लाश

उधर, रात करीब एक बजे कुछ लोगों ने जवाहर पुल पर एक बोरा पड़ा देखा. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें एक लड़की का शव था. पैर कटे थे, जबकि सिर गायब था. शव पर कपड़े भी नहीं थे. पुलिस शव कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई. अब पुलिस के सामने पहली सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि क्या यही शव मिंकी का है, इसका पता कैसे लगाए? DNA सैंपल की जांच में समय लगता. ऐसे में जांच के दौरान पुलिस को एक क्लू मिला और वो था… मिंकी के हाथ के नाखून में लगा ‘गोल्डेन नेल पॉलिश’.

‘गोल्डेन नेल पॉलिश’ से कातिल तक पहुंची पुलिस

पुलिस मिंकी के घर पहुंची और उसके कमरे की जांच-पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को ‘गोल्डेन नेल पॉलिश’ की शीशी वहां मिल गई. इससे ये कंफर्म हो गया कि लाश मिंकी की है. अब दूसरा सबसे बड़ा और अहम सवाल ये था कि मिंकी की इतनी बेरहमी से हत्या किसने की, शव का सिर कहां है? पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया. दूसरे दिन 24 जनवरी की सुबह पुलिस मिंकी के ऑफिस पहुंची. ऑफिस में ताला बंद था तो पुलिस ने सबसे पहले ताला खुलवाया. ऑफिस के अंदर कुछ खास नहीं मिला. इस पर पुलिस ने ऑफिस के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए.

CCTV फुटेज में विनय राजपूत बोरे को खींचकर ऑफिस से बाहर लेकर जाता नजर आया. विनय मिंकी की स्कूटी पर MG रोड और हाईवे पर लगे कैमरों में भी नजर आ गया. साथ ही CCTV फुटेज में स्कूटी पर बोरा लेकर जवाहर पुल की तरफ जाता नजर आया. इससे पुलिस को पूरा अंदाजा हो गया कि हत्या विनय राजपूत ने ही की है. DCP सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि दबिश देकर आरोपी विनय राजपूत को पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या की वजह बताई.

आरोपी ने बताई हत्या के पीछे की वजह

आरोपी विनय राजपूत ने बताया कि वह मिंकी शर्मा से प्यार करता था, शादी करना चाहता था, लेकिन मिंकी ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उसको शक था कि मिंकी किसी और युवक से प्रेमी करती है. 23 जनवरी को इसी बात को लेकर दोनों के बीच ऑफिस में तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर उसने पहले से खरीदे गए चाकू से मिंकी की गर्दन पर वार कर दिया. ज्यादा खून बहने से मिंकी की मौके पर ही मौत हो गई.

‘क्राइम पेट्रोल’ से सीखा सबूत मिटाने का तरीका

हत्या के बाद वह घबराया नहीं, बल्कि साक्ष्य मिटाने का प्लान बनाने लगा. ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे टीवी शो देखकर सीखा था कि अगर शव की पहचान न हो पाए तो पुलिस कातिल तक नहीं पहुंच सकती. इसलिए उसने मिंकी के सिर को धड़ से अलग कर दिया और उसे अपने बैग में रख लिया. फिर शव को बोरे में भरने के लिए जब लंबाई बाधा बनी तो मिंकी के पैरों को भी काट दिया, ताकि उन्हें फोल्ड करके बोरे में ठूंसा जा सके.

मिंकी के कटे सिर को झरना नाले में फेंका

पूरे ऑफिस को फिनाइल से साफ किया, ताकि खून का एक कतरा भी न बचे. उसने अपने खून से सने कपड़े बदल लिए और नए कपड़े पहनकर वहां से निकला. शव वाले बोरे को मिंकी की ही स्कूटी पर रखकर जवाहर पुल तक आया. बोरे को यमुना में फेंकना चाहता था, लेकिन बोरा उठा नहीं सका. राहगीरों के आने पर बोरा वहीं रखकर झरना नाला की तरफ चला गया. वहां पर मिंकी का सिर, मोबाइल, कपड़ों और बैग को ठिकाने लगा दिया. शाहदरा के पास मिंकी की स्कूटी को छोड़ दिया. फिर अपने दोस्त को बुलाकर घर चला गया. फिलहाल पुलिस झरना नाला में मिंकी के सिर, मोबाइल और कपड़ों को ढूंढ रही है.