क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा, कर्मचारी राज्य बीमा निगम में हिंदी पखवाड़ा संपन्न

Employees' State Insurance Corporation
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Employees' State Insurance Corporation: कर्मचारी राज्य बीमा निगम के फरीदाबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक सुगन लाल मीना ने कहा कि हिन्दी भाषी प्रदेश हरियाणा में हम सब का दायित्व है कि समस्त कार्य हिन्दी में ही करें। उन्होंने कर्मचारियों से समस्त कार्यालयीन कार्यों को हिंदी में करने के लिए अपील की गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष करते हुए सुगन लाल मीना, निदेशक ने कहा कि इससे हम अंतिम छोर में बैठे उस श्रमिक के निकट पहुँच सकते हैं जिसे कर्मचारी राज्य बीमा निगम की विभिन्न सुविधाओं के प्रति कोई जागरूकता नहीं है।
समारोह में युवा कवि और गीतकार श्री अनिल कुमार ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत का गायन किया जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन, टिप्पण आलेखन, राजभाषा ज्ञान तथा वाक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतियोगिताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पखवाड़ा अवधि में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
समारोह में डॉ. अभिषेक राय राज्य चिकित्सा अधिकारी, श्री बृजेश मिश्रा, सहायक निदेशक राजभाषा, श्री विनय प्रीतम बाकड़े सहायक अधिशाषी अभियंता, उप निदेशकगण श्री शिव शक्ति शर्मा, श्री अशोक कुमार यादव, डॉ. राकेश रोशन चिकित्सा सतर्कता अधिकारी तथा श्री रवींद्र कुमार सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।