अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आए एक महीने हुए पूरे, 12 लाख करोड़ रुपये घट गया मार्केट कैप

अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आए एक महीने हुए पूरे, 12 लाख करोड़ रुपये घट गया मार्केट कैप

Adani Group Stocks

Adani Group Stocks

Adani Group Stocks: अडानी समूह का संकट समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की, इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयर प्राइस औंधे मुंह गिरने लगे. अब जब इस रिपोर्ट को आए करीब एक महीना हो चुका है, तब अडानी समूह का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) करीब 12 लाख करोड़ रुपये नीचे आ चुका है.

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर उसकी कंपनियों के शेयर प्राइस को मैन्युपुलेट करके काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने और अकाउंटिंग फ्रॉड करने को लेकर आरोप लगाए हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद से समूह की साख को बड़ा बट्टा लगा है.

19 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप / Market cap of Rs 19 lakh crore

अडानी समूह का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 24 जनवरी को 19 लाख करोड़ रुपये था. ये मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और रतन टाटा (Ratan Tata) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) के मार्केट कैपिटलाइजेशन से भी अधिक था.

अडानी समूह की हर कंपनी का शेयर उस वक्त ‘चढ़ते सूरज’ की तरह चमक रहा था और हर कोई उसे लाभ कमाने की चाहत रख रहा था. फिर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आई और ये कमाल हो गया.

इस हफ्ते भी टूटे अडानी के शेयर्स / Adani's shares also broke this week

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में भी अडानी समूह के शेयर्स टूटकर बंद हुए. समूह की लगभग सभी लिस्टेड कंपनियों का शेयर टूटकर बंद हुआ. शुक्रवार कारोबार के अंत में बीएसई पर अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 5 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 5 प्रतिशत और अडानी एंटरप्राइजेज में 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

अडानी पावर के शेयर में 4.98 प्रतिशत, अडानी विल्मर के शेयरों में 3.35 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयरों में 4.05 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 2.45 फीसदी, अडानी पोर्ट्स का 1.24 फीसदी और एसीसी का शेयर 0.03 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 8 कंपनियों के शेयर बृहस्पतिवार को घाटे में बंद हुए थे.

यह पढ़ें:

क्या होगा अगर 6G सर्विस लॉन्च हो गई? कितना होगा नुकसान और फायदा, देखें इस ख़ास ख़बर में 

जल्द सस्ता होगा आटा, FCI ने मार्केट में बेचा 5.08 लाख टन गेहूं, जानें कीमतों पर कैसे पड़ेगा असर

फिर बढ़ सकती है लोन की EMI, आरबीआई ने दिया ब्‍याज दर में बढ़ोतरी का संकेत