High Speed Truck Crushed Peoples Sleeping On Divider In Delhi
BREAKING

दिल्ली में दर्दनाक हादसे से कोहराम: तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, देखें कितनों की मौत, कितने घायल

High Speed Truck Crushed Peoples Sleeping On Divider In Delhi

High Speed Truck Crushed Peoples Sleeping On Divider In Delhi

High Speed Truck Crushed Peoples Sleeping On Divider In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है| दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने भयंकर कहर बरपाया है| ट्रक ने यहां डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को बुरी तरह से कुचल डाला| जहां इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं| जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है|

यह पढ़ें - चंडीगढ़ में हादसा: सड़क पर अचानक पलटा कचरे से लदा ट्रक, मचा हड़कंप, इन तस्वीरों में देखिये मौके का पूरा हाल

बुधवार रात करीब 1.51 के आस-पास हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बुधवार रात करीब 1.51 के आस-पास हुआ| सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट के नजदीक ट्रक इन 6 लोगों को कुचलता हुआ फरार हो गया| दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी| जबकि दो अन्य लोगों में एक की अस्पताल ले जाते समय सांसे टूट गईं| वहीं, एक की अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, पुलिस मुकदमा दर्ज करके ट्रक चालक की तलाश कर रही है| एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है| हादसे के इस मामले में उचित और कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

High Speed Truck Crushed Peoples Sleeping On Divider In Delhi
High Speed Truck Crushed Peoples Sleeping On Divider In Delhi
High Speed Truck Crushed Peoples Sleeping On Divider In Delhi
High Speed Truck Crushed Peoples Sleeping On Divider In Delhi

मृतक और घायलों में शामिल हैं ये लोग

दिल्ली पुलिस ने हादसे के मृतकों और घायलों की पहचान जारी की है| हादसे में जो लोग मारे गए हैं उनमें- 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल शामिल हैं| इसके अलावा जो दो घायल हैं उनमें 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप शामिल हैं|

यह पढ़ें - सबको हंसाने वाला आज रुला गया: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव नहीं रहे, 42 दिनों तक मौत से लड़ी जिंदगी, आखिर में सब खत्म