कम अंक आने पर हाईस्कूल के छात्र ने फंदा लगाकर जान दी

कम अंक आने पर हाईस्कूल के छात्र ने फंदा लगाकर जान दी

Student Hanged Himself

Student Hanged Himself

जालौन: Student Hanged Himself: थाना क्षेत्र के हांसा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक होनहार किशोर ने हाईस्कूल में कम नंबर आने पर फंदा लगाकर खुदकुशी (suicide by hanging) कर ली। उसे फंदे पर लटका देख घर में चीख पुकार मच गई।

कस्बा निवासी रमेश अहिरवार का 16 वर्षीय पुत्र संदीप अहिरवार वीर सिंह इंटर कालेज का छात्र था। उसने हाईस्कूल के पेपर (high school exams) दिए थे। उसे उम्मीद थी कि वह अच्छे नंबरों से पास होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोपहर बाद जब बोर्ड का रिजल्ट आया तो किशोर के 57 प्रतिशत नंबर आये लेकिन वह खुश नहीं था।

दोपहर बाद उसने कमरे में रस्सी से फंदा डालकर फांसी लगा ली। जब काफी देर तक संदीप नहीं दिखा तो स्वजन ने उसे ढूंढना शुरू किया जब स्वजन ने उसे भूसा वाले घर में देखा तो संदीप का शव लकड़ी की बल्ली में लटक रहा था। यह देख स्वजन में चीख पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को शव को नीचे उतारा। थाना प्रभारी योगेश पाठक का कहना है कि परीक्षा में कम अंक मिलने पर किशोर ने फांसी लगाई है।

यह पढ़ें:

यूपी के CM योगी पर जानलेवा हमला होगा; डायल 112 पर आई धमकी, वो बोला- जल्द ही मार दूंगा, पुलिस महकमे में हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुईं

प्रेमी ने की महिला के पति की हत्या, गिरफ्तार

58 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, आज इस समय जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट