ऊना पुलिस भूली मानवता: परलोक सिधारी मां का समान लेने आए वेटे का काटा हैलमेट का चालान

ऊना पुलिस भूली मानवता: परलोक सिधारी मां का समान लेने आए वेटे का काटा हैलमेट का चालान

Una Police Forgot Humanity

Una Police Forgot Humanity

वेटे ने दुहाई दी कि जलदवाजी में  जिस दुकान से समान लिया वहीं छोड़ आया हैलमेट , पर नहीं हुई सुनवाई 

अग्रवाल, शिमला: Una Police Forgot Humanity: ऊना के रेड लाईट चौक पर शनिवार सायंकाल खड़े एक खाकीवरदी धारी(khaki uniform stripe) ने हिमाचल पुलिस का नाम मटिया मेल में करने में कोई कोर कसर वाकी नहीं छोड़ी ।

मामला शनिवार सांयकाल का है ।एक वेटा जो कि अपनी मां के परलोक गमन करने के आंसुओं के गम में अपनी मां का समान लेने वजार गया था और जलदवाजी में वाजार में ही  एक दुकान जहाँ से समान लिया वहीं हैलमेट छोड़ आया का मोटरसाइकिल पर विना हैलमेट होने पर चालान काट दिया ।

Una Police Forgot Humanity

दुखी वेटे ने दलील दि कि उनके घर में यह हादसा हुआ है और वह जलदवाजी में किसी दुकान पर ही हैलमेट भूल आए हैं ।पंरतु उस दुखी वेटे की कोई दलील न सुनी गई व चालान काट तुरंत पैसे अदा करने की वात कह डाली ।वेटे नें दुखी मन से पैसे तो अदा कर दिए पर घरआकर सीएम हैल्प लाईन में शिकायत पोस्ट कर संजीदगी वरतने की हिदायत दिए जाने की वात करी है ॥।

यह पढ़ें:

केंद्रीय विद्युत मंत्री द्वारा श्री नन्‍द लाल शर्मा को सीबीआईपी सर्वोत्कृष्ट योगदान अवार्ड से सम्‍मानित किया गया

आप देश का भविष्य हे नशे से दूर रहे छात्र: जंग

Himachal : मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीडि़त बच्चे के उपचार के लिए मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय सहायता