Heavy occupation of Congress on municipal elections, got absolute majority with 20 seats
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

नगर निगम चुनाव पर कांग्रेस का भारी कब्जा,20 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला

Heavy occupation of Congress on municipal elections, got absolute majority with 20 seats

Heavy occupation of Congress on municipal elections, got absolute majority with 20 seats

Shimla Municipal Corporation Elections Updates:शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ है तथा 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने 20 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत के साथ नगर निगम शिमला पर कब्जा कर लिया है। भाजपा के 7 उम्मीदवार जीते हैं। मतगणना जारी है। 

इन दो वार्डों में जीती भाजपा

वार्ड नंबर 24 सांगटी से कांग्रेस के कुलदीप ठाकुर, वार्ड नंबर 25 मल्याणा से कांग्रेस की शांता वर्मा और वार्ड नंबर 28 छोटा शिमला से कांग्रेस के सुरेंद्र चौहान चुनाव जीत गए हैं। वार्ड नंबर 27 कसुम्पटी से भाजपा की रचना शर्मा और वार्ड नंबर 26 पंथाघाटी से भाजपा की कुसुम ठाकुर चुनाव जीत गई हैं। इसी के साथ कांग्रेस 20 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत हासिल कर चुकी है। भाजपा के सात उम्मीदवार जीते हैं। माकपा ने समरहिल वार्ड से जीत दर्ज की है।

20 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत

शिमला नगर निगम पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। 20 वार्डों में जीत के साथ कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल हो गया है। भाजपा के 7 प्रत्याशी जीते हैं। भाजपा अगर बाकी बची 6 सीटें भी जीत जाती है तो भी बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी। माकपा को एक सीट पर जीत मिली है।

17 वार्डों में जीती कांग्रेस

वार्ड नंबर 22 शांति विहार से कांग्रेस के विनीत शर्मा और वार्ड नंबर 23 भट्ठाकुफर से कांग्रेस के नरेंद्र ठाकुर चुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस 17 वार्डों में और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है।