'वर्क प्रेशर' की वजह से फिर गई एक और जान! लखनऊ में HDFC की महिला कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

'वर्क प्रेशर' की वजह से फिर गई एक और जान! लखनऊ में HDFC की महिला कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

Lucknow HDFC female Heart Attack News

Lucknow HDFC female Heart Attack News

Lucknow HDFC female Heart Attack News: लखनऊ में HDFC बैंक की एक महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ऑफिस में बैठकर काम करते वक्त वह अचानक बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गईं. इसके बाद आनन-फानन में महिला कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह महिला कर्मचारी वजीरगंज की रहने वाली है. सदफ फातिमा की उम्र 45 साल बताई गई है. ये गोमतीनगर के विभूतिखंड ब्रांच में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं. फातिमा मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे ऑफिस में काम कर रही थीं, तभी अचानक वो बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गईं.

वर्क प्रेशर के चलते हार्ट अटैक की संभावना

फातिमा के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यहां काम को लेकर काफी प्रेशर था. इसके चलते तनाव वो काफी तनाव में रहती थीं, जिससे काम के दौरान ये घटना हो गई. हालांकि मामले को लेकर किसी ने भी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. वहीं कोई भी कर्मचारी इस केस पर बात करने को तैयार नहीं है. वहां सभी का कहना है कि यहां का सारा काम मुंबई से मैनेज होता है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी मौत की वजह

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. केस को लेकर इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने कहा कि मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी. फिलहाल शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की बात सामने आई है. वहीं इस मामले को लेकर रिश्तेदारो ने अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि फातिमा कि किसी चीज की दवा चल रही थी. फिलहाल मामले में परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह का कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है.

मामले में मृतक फातिमा के बहनोई महजर ने बताया कि उनको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी. जिससे तीन दिन पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे केजीएमसी ले गए थें. वहां उपचार के बाद वो तीन दिन ऑफिस से छुट्टी करने के बाद मंगलवार को ऑफिस गई थीं.

वर्क प्रेशर के चलते कर्मचारी गवां रहे जान

26 वर्षीय एना सेबेस्टियन पेरायिल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थी. उसने मार्च में पुणे स्थित इवाई कंपनी ज्वाइन किया था और जुलाई में एना की मौत हो गई. उनको मौत को लेकर भी यही दावा किया जा रहा है कि वर्क प्रेशर के कारण ही उनकी मौत हुई थी. मामले को आगे बढ़ता देख केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को ईवाई कर्मचारी की मृत्यु मामले की जानकारी मांगी थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और यदि आवश्यक हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. हमें संस्थान की गलती को नहीं बख्शना होगा.

यह भी पढ़ें:

यूपी में योगी सरकार का आदेश; खाने-पीने की सभी जगहों पर जांच होगी, मालिक-मैनेजर का नाम डिस्प्ले होना जरूरी, कर्मियों का भी वेरिफिकेशन

योगी का फरमान, यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी जैसे कांड पर होगी कड़ी कार्रवाई

यूपी में 2 ट्रेनों पर पथराव से अफरा-तफरी; महाबोधि एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर आकर लगे, RPF की टीम एक्शन में आई