सावधान ! आ रहे फर्जी ई-चालान; पंचकूला पुलिस की एडवाइजरी; केवल सरकारी वेबसाइट पर ही करें भुगतान
Beware! Fake E-Challans are being Issued
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Beware! Fake E-Challans are being Issued: पंचकूला पुलिस जिला नागरिकों को साइबर सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। आजकल साइबर ठग ई-चालान के नाम पर लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ठग आम नागरिकों को एसएमएस या व्हाट्सएप संदेश भेजकर यह दावा कर रहे हैं कि उनके वाहन का ट्रैफिक चालान हो गया है और उसे तुरंत ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है। ऐसे संदेशों के साथ एक लिंक भी भेजा जाता है, जो देखने में सरकारी वेबसाइट जैसा प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में वह पूरी तरह फर्जी होता है। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है और अपनी बैंक या कार्ड से जुड़ी जानकारी दर्ज करता है, उसके खाते से पैसे निकल जाते हैं और वह साइबर ठगी का शिकार हो जाता है

पंचकूला पुलिस स्पष्ट रूप से बताना चाहती है कि ई-चालान से संबंधित कोई भी आधिकारिक संदेश कभी भी किसी व्यक्तिगत मोबाइल नंबर से नहीं भेजा जाता। सरकार द्वारा ई-चालान से जुड़े संदेश केवल अधिकृत सरकारी एसएमएस गेटवे या VAHAN जैसे आधिकारिक सर्वर के माध्यम से ही भेजे जाते हैं। ठगों द्वारा भेजे गए संदेशों की पहचान यह भी है कि उनमें दिए गए लिंक के URL में संदिग्ध और फर्जी एक्सटेंशन होते हैं, जैसे echallan.cc, echallan.vip, echallan.link आदि। नागरिकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि ई-चालान से संबंधित जानकारी देखने या भुगतान करने के लिए केवल एक ही आधिकारिक वेबसाइट है https://echallan.parivahan.gov.in/
इस विषय में डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक, पंचकूला मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा, “आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधी आम लोगों की असावधानी का फायदा उठाकर फर्जी ई-चालान संदेश भेज रहे हैं। नागरिकों को किसी भी तरह के डर या जल्दबाजी में आकर अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। ई-चालान की सही जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। यदि किसी नागरिक को इस प्रकार का संदिग्ध संदेश प्राप्त होता है, तो वह तुरंत उस नंबर को ब्लॉक करे और इसकी जानकारी पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन को दे, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।”
पंचकूला पुलिस सभी वाहन चालकों और नागरिकों से अपील करती है कि वे सतर्क रहें, किसी भी असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें, अपनी व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा इस प्रकार की साइबर ठगी से बचाव के लिए अपने परिवारजनों, मित्रों और परिचितों को भी जागरूक करें। सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
अगर आपको भी ई-चालान के नाम पर कोई ऐसे संदिग्ध संदेश या लिंक भेजे, तो भूलकर भी उस पर क्लिक न करें। तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन को सूचना दें और सुरक्षित रहें।
मनप्रीत सिंह सूदन
डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक, पंचकूला