सनातन यात्रा आज शहर में प्रवेश करेगी, पुलिस ने किया रिहर्सल

Sanatan Yatra will enter the City Today

Sanatan Yatra will enter the City Today

-जरुरत पड़ने पर शहर में यात्रा के दौरान वैकल्पिक रास्तों पर किया जाएगा ट्रैफ़िक डाइवर्ट

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Sanatan Yatra will enter the City Today: धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) की सनातन एकता पदयात्रा आज यानि शनिवार सुबह के आसपास फरीदाबाद में मांगर कट से प्रवेश करेगी और शाम तक  एनआईटी दशहरा मैदान पहुंचेगी | यहां  यात्रा का रात्रि ठहराव होगा। लिहाजा दशहरा मैदान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है |

यात्रा के दौरान यह मार्ग रहेंगे बंद:

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) की सनातन एकता पदयात्रा के दौरान लेकर शनिवार को विभिन्न मार्ग बंद रहेंगे। शनिवार को  सुबह 8 से यात्रा समाप्त होने तक फरीदाबाद से गुरुग्राम (पाली-मागंर ) मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा। 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से दशहरा ग्राउंड एनआईटी से हार्डवेयर चौक सोहना टी पॉइंट होते हुए बल्लबगढ़ दशहरा ग्राउंड तक यात्रा मार्ग दोनों तरफ लोगों के लिए पूर्णतया बंद रहेगा। यात्रा के दौरान गुरुग्राम आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग जैसे अनखीर गोल चक्कर आवाजाही करने वाले वाहन चालक सूरजकुंड गोल चक्कर-शूटिंग रेंज से मेहरौली सड़क मार्ग या मुंबई एक्सप्रेसवे मार्ग का चयन करे। यात्रा का रात्रि विश्राम शनिवार को दशहरा मैदान, एनआईटी और 9 नवम्बर को शगुन वाटिका सीकरी में निर्धारित है। 10 नवम्बर 2025 को यात्रा शगुन गार्डन सीकरी से पलवल की ओर प्रस्थान करेगी।


-जबलपुर से आए हलुवाई बाबा और उनके भक्तो के लिए बना रहे रात्रि भोजन और सुबह का नाश्ता
-जबलपुर से आए हैं 200 से से अधिक खाना बनाने वाले कारीगर
-खोया की जलेबी, पोहा के साथ भक्तो में पड़ोसे जाएंगे जबलपुर के खास व्यंजन

 मध्यप्रदेश के जबलपुर से से आए 200 से अधिक हलवाई करीब डेढ़ लाख भक्तो के लिए रात्रि भोजन से लेकर नाश्ता आदि तैयार कर रहे हैं | यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक ऐडवाइजरी जारी कर कामकाजी लोगो से फरीदाबाद-गरुग्राम मार्ग से परहेज करने की सलाह जारी की है | 

बता दें कि धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) की सनातन एकता पदयात्रा शुक्रवार को दिल्ली छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर से शुरू हो गई है | यह यात्रा 16 नवंबर को यूपी के मथुरा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में संपन्न होगी। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल हो रहे हैं। फरीदाबाद  ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आठ नवंबर की सुबह दिल्ली सीमा से मांगर कट के रास्ते यह यात्रा फरीदाबाद जिले में प्रवेश करेगी। यहां से यात्रा पाली चौक, बायो मेडिकल कॉलेज से होती हुई बड़खल पाली रोड, एनआईटी-तीन मस्जिद चौक, ईएसआई चौक से गुजरकर दशहरा मैदान, एनआईटी फरीदाबाद पहुंचेगी। यहां दशहरा मैदान यात्रा में शामिल श्रद्धालु रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं इस दौरान दोपहर के भोजन के लिए बायो मेडिकल कॉलेज में रुकेगी। नौ नवंबर की सुबह यह यात्रा एनआईटी दशहरा मैदान से मेट्रो मोड़, हार्डवेयर चौक, सोहना-बल्लभगढ़ रोड, सोहना टी प्वाइंट, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से अनाज मंडी बल्लभगढ़ पहुंचेगी। यहां पदयात्रियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था होगी। भोजन के उपरांत पदयात्रा अनाज मंडी से दिल्ली-आगरा हाईवे होते हुए बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर, एल्सन चौक, जेसीबी चौक को पार कर शगुन गार्डन सीकरी पहुंचेगी, यहां पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु रात्रि विश्राम करेंगे। 10 नवंबर को यह यात्रा पलवल में प्रवेश करेगी।

फरीदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को किया अभ्यास

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) की सनातन एकता पदयात्रा को लेकर शुक्रवार को फरीदाबाद पुलिस ने अभ्यास किया | इस दौरान गुरुग्राम मार्ग से लेकर बल्लभगढ़ स्थित सिकरी तक दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे का निरिक्षण किया गया| साथ ही इन दोनों मार्ग और इससे जुड़े मार्ग से जुड़ते कट का भी जायजा लिया गया, जिससे जरुरत पड़ने पर कट को बंद किया जा सकें व अन्य वाहनों को यात्रा के दौरान रोका जा सके | पदयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का bhi अभ्यास किया गया | 

भक्तो मे पड़ोस जाएंगे जबलपुर के व्यंजन

बागेश्वर धाम एसोसिएट्स से जुड़े अभिनव शर्मा ने बताया कि यात्रा मे शामिल भक्तों के लिए जबलपुर के खास व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं | इसके लिए जबलपुर से 200 से अधिक खाना बनाने वाले कारीगर को लाया गया है | वहीं से केटरिंग के सामान भी लाये गए है | जबलपुर मे मशहूर खोया की जलेबी, भुजिया, पोहा आदि बनाये जा रहे है | दूसरी टीम रात्रि खाना मे पूरी, सब्जी, रोटी, चावल आदि व्यंजन बना रहे हैं | 

ठंड से बचने की होगी व्यवस्था

गौ रक्षा बजरंग फोर्स से बिट्रू बजरंगी ने बताया कि आठ नवंबर को यात्रा के रात्रि ठहराव की व्यवस्था एनआईटी दशहरा मैदान मे की जा रही है | अनुमान है कि रात्रि ठहराव के दौरान एक लाख से अधिक लोग जुटे | ऐसे मे पूरी व्यवस्था की जा रही है | भक्तो के लिए भोजन, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है| ठंड से बचाव की भी व्यवस्था होगी| 

यह जारी किए गया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस ने आमजनों से की अपील
यातायात पुलिस के अनुसार पदयात्रा की वजह से वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस की सहायता या जानकारी के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर - 0129-2267201, 2225999 या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स इंस्टाग्राम ,फेसबुक, और एक्स/ ट्विटर को फॉलो करें, ताकि यात्रा की वजह से समय-समय पर जारी ने वाले ट्रैफिक अपडेट और महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी मिलती रहे।