समृद्धि एल्यूमिनियम कंपनी में श्रमिकों के लिए लगाया स्वास्थ्य एवं कानूनी जागरूकता शिविर

Samriddhi Aluminium Company Organised Health and Legal Awareness Camp

Samriddhi Aluminium Company Organised Health and Legal Awareness Camp

स्वास्थ्य जांच शिविर में 85 श्रमिकों ने कराई जांच

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लगाया शिविर

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वाधान में शुक्रवार को मैसर्स समृद्धि एल्यूमीनियम प्राइवेट लिमिटेड बघौला में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य एवं कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें कंपनी के काफी संख्या में श्रमिकों ने शिविर का लाभ उठाया। 
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के सचिव एवं मुख्यदंडाधिकारी हरीश गोयल के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही सेवाओं के तहत पैनल अधिवक्ता नरेंद्र कुमार भाटी, महेंद्र सिंह शक्ति वाहिनी तथा पैरा लीगल वोलियंटर वेद राम की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी के सीईओ गिरीश शर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से श्रमिकोंके हित में लगाए गए शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इससे श्रमिकों को न केवल उनके अधिकारों के बारे में जानकारी मिली, अपितु उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी मिला।

Samriddhi Aluminium Company Organised Health and Legal Awareness Camp

85 श्रमिकों ने कराई जांच

स्वास्थ्य जांच शिविर में 85 श्रमिकों ने अपने स्वास्थ्यं की जांच करवाई। इनमें 20 पुरुष व 65 महिला श्रमिक शामिल थीं। स्वास्थ्य जांच शिविर में सीएचओ दुर्गा, डॉक्टर विक्रम,  एमपीएचडब्लू सुरेंद्र, सब सेंटर से एमपीएच

डब्ल्यू पुष्पा, पृथला से कविता समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Samriddhi Aluminium Company Organised Health and Legal Awareness Camp

जांच के दौरान पांच श्रमिक महिलाओं में मिली खून की कमी

सीएचओ दुर्गा ने बताया कि पांच श्रमिक महिलाओं में खून की कमी पाई गई। इसी तरह शुगर व बीपी के मरीज भी जांच के दौरान पाए गए। जिन्हें खानपीन में बदलाव के अलावा व्यायाम करने की सलाह दी गई।