हरियाणा में पुलिसकर्मियों को बांटी गई शराब; वीडियो वायरल होने पर अब SHO सस्पेंड, DSP ने कहा- गलत करने वालों को नहीं छोड़ेंगे

Haryana Charkhi Dadri SHO Suspend For Distributing Liqor In Diwali

Haryana Charkhi Dadri SHO Suspend For Distributing Liqor In Diwali

Charkhi Dadri SHO Suspend: दिवाली का मौका है। जगह-जगह लोगों के बीच मिठाई बंट रही है। लेकिन हरियाणा में गजब तब हो गया जब यहां पुलिसकर्मियों को मिठाई के साथ शराब भी बांटी गई। मामला चरखी दादरी का है। पुलिसकर्मियों के बीच शराब बंटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद संबंधित SHO सिटी चरखी दादरी पर तगड़ा एक्शन हो गया है।

SHO को किया सस्पेंड

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद SHO सिटी चरखी दादरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही नियमानुसार विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जा रही है। शराब और मिठाई बांटने के वीडियो पर डीएसपी मुख्यालय चरखी दादरी धीरज कुमार ने बताया, "वायरल वीडियो के संबंध में संबंधित SHO सिटी को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है।"

DSP ने कहा- गलत करने वालों को नहीं छोड़ेंगे

DSP ने कहा कि SP साहब और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार हम नशे के खिलाफ पुलिस अलर्ट मोड में हैं और लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहें कोई भी व्यक्ति हो, क्यों न वह पुलिस का कोई हो, अगर वह गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि, जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखता है कि पुलिस कर्मी पॉलिथीन में मिठाई के साथ शराब की बोतलें लिए हुए हैं।