सोशल मीडिया पर फोटो डालने से बचें लड़कियां; DCP सृष्टि गुप्ता ने जागरूकता संदेश में किया सजग, पंचकूला के भरेली स्कूल पहुंची थीं

Cyber ​​Crime Awareness Campaign

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta

Panchkula News: पंचकूला जिले के ब्लॉक बरवाला में स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेली में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति, आत्मरक्षा, साइबर अपराध और स्वास्थ्य से जुड़ी सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता फैलाना रहा। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने विद्यार्थियों और युवाओं से संवाद करते हुए उन्हें साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। डीसीपी गुप्ता ने साइबर अपराध से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि ऑनलाइन दुनिया में जरा सी चूक भी बड़े खतरे का कारण बन सकती है। उन्होंने खासतौर से युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बेहद सजह रहने को कहा। खासकर लड़कियों को सजग किया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपने तस्वीरें डालने से दूरी बनायें क्योंकि उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग हो सकता है।

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta

करियर पर ध्यान देने की सलाह

वहीं डीसीपी ने नौवीं से बारहवीं के बच्चों को कहा कि यह समय करियर बनाने का है लिहाजा अपनी तैयारी में जुटें और खुद को परिवार के लिये सहारा बनाए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने करियर की ओर ज्यादा ध्यान देने और व्यर्थ की गतिविधियों में समय न बिताने की अपील की ताकि वह एक अच्छे और समझदार नागरिक बन सकें और देश की आर्थिक व सामाजिक तरक्की में सहयोग दे सकें। साथ ही नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए उन्होंने इससे होने वाले दुष्परिणामों की भी जानकारी दी।

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta

इसी तरह कार्यक्रम में शामिल सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की मनोवैज्ञानिक और समाजसेवी अनु ने नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बात की। उन्होंने बताया कि नशा हमारे लिये खराब क्यों है। यह हमारे खुद के, परिवार के और समाज की सेहत को खराब करता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 25 बेड की सुविधा नि:शुल्क उपचार के लिए उपलब्ध है और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta

वहीं पुलिस विभाग से एएसआई शिवानी ने आत्मरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवतियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण से जुडऩे का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पुलिस का नशा मुक्ति व इसे रोकने में क्या रोल है। पुलिस नशा मुक्ति व नशे के खिलाफ मुहिम में आगे आई है। बच्चों से सेल्फ डिफेंस की एक्टीविटी भी इस दौरान कराई गई। शिवानी ने समाज में पुलिस की सकारात्मक भूमिका को रेखांकित किया।

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta

विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदर सिंह रंगा ने शिक्षा को समाज सुधार का मूलमंत्र बताते हुए छात्रों को साइबर सुरक्षा और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को नशे से दूर रहने व परिजनों के कहे अनुसार पढ़ लिख कर एक आदर्श नागरिक के तौर पर खुद को तैयार करने की सलाह दी। ग्राम सरपंच अमन राणा ने गांव को नशामुक्त बनाने और युवाओं को जनसेवा से जोडऩे का संकल्प दोहराया।

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta

उन्होंने ग्रामीण युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी श्रीमती सुरिंदर कौर ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी और आम जनता से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया। स्थानीय लोगों और छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आवश्यक हैं। स्कूल के सभी बच्चों को पुलिस विभाग की ओर से चॉकलेट भी बांटी गई।

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta

Girls Avoid Posting Photos on Social Media Panchkula DCP Srishti Gupta