पंचकूला में ऐसी घटना कि कलेजा फट जाए; कर्ज के चलते एक ही परिवार के 7 लोगों ने किया सुसाइड, बागेश्वर सरकार की कथा में आए थे

Panchkula 7 Family Members Suicide Due To Loan Crime News Latest
Panchkula 7 Family Members Suicide: हरियाणा के पंचकूला से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जान कलेजा फटा जा रहा है। यहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। सभी लोगों ने एक गाड़ी के अंदर जहर खाया। जिसके बाद उल्टियां कीं और गाड़ी में ही तड़पते हुए उनकी मौत हो गई। यह परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ था। जिससे परेशान होकर यह खौफनाक कदम परिवार द्वारा उठाया गया। इस घटना ने पंचकूला और आसपास के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
बागेश्वर सरकार की कथा में आए थे
मिली जानकारी के अनुसार, यह परिवार सेक्टर-5 में आयोजित बागेश्वर सरकार की कथा में शामिल होने के लिए आया था। धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा से लौटने के बाद परिवार के सभी 7 लोगों ने सुसाइड कर लिया। मृतकों में परिवार का मुखिया प्रवीण मित्तल (42 साल), पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे व प्रवीण के माता-पिता शामिल हैं। प्रवीण ने सेक्टर-27 में एक मकान के सामने सड़क पर अपनी हुंडई औरा गाड़ी खड़ी की हुई थी। प्रवीण गाड़ी में ड्राईवर सीट पर बैठा हुआ था। मरने से पहले प्रवीण ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें कर्जे का जिक्र किया गया है।
देहरादून में रह रहा था परिवार
बताया जाता है कि, प्रवीण अपने पूरे परिवार के साथ देहरादून में रह रहा था। कुछ समय पहले वह पंचकूला लौटा और यहां परिवार के साथ रहने लग गया। देहरादून जाने से पहले भी वह पंचकूला ही रहता था। मृतक प्रवीण के ससुर राकेश गुप्ता ने बताया कि, प्रवीण ने 10 साल पहले पंचकूला से कर्ज लेने के बाद देहरादून में रिहाइश कर ली थी। अब तीन महीनों से देहरादून छोड़ कर पंचकूला वापस आ गए थे। राकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी से उनका संपर्क नहीं होता था। वे दामाद को हर महीने मकान का किराया देते थे। उनकी बेटी भारी दबाव में थी।
वहीं प्रवीण की मृतक पत्नी रीना की बहन राखी ने बताया कि उनकी अपनी बहन से मुलाकात अप्रैल में चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में बेटियों के स्कूल में दाखिले के समय हुई थी। तब भी कोई परेशानी नहीं थी। फिलहाल, 7 लोगों से भरे इस परिवार के इस तरह के खौफनाक कदम से सनसनी फैल गई है। इस परिवार के अपने लोगों में मातम छाया हुआ है। वहीं जिसने भी इस पूरे मंजर को देखा वह कांप उठा। सच में यह पूरी घटना कलेजे को चीर देने वाली है और विचलित कर रही है।
एम्बुलेंस 40-45 मिनट बाद पहुंची
पंचकूला के सेक्टर-27 में जिस मकान के सामने प्रवीण ने गाड़ी खड़ी कर रखी थी। उस मकान में रहने वाले एक युवक ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे हुंडई की और गाड़ी घर के बाहर खड़ी हुई थी। काफी देर से खड़ी इस अंजान और संदिग्ध गाड़ी को लेकर जब हम वहां पहुंचे तो उसमें ड्राइवर सीट पर प्रवीण बैठा हुआ था। वहीं गाड़ी में बैठे अन्य लोग मर चुके थे। उन्होंने उल्टियां की हुईं थीं। जब प्रवीण से पूछा गया कि, क्या हुआ है तो उसने पहले कहा कि सब सो रहे हैं। इसके बाद जब प्रवीण से नीचे उतरने को कहा गया तो उसने बताया कि हमारे सिर पर कर्जा है। हमने सुसाइड कर लिया है। वह गाड़ी से नीचे उतरा तो कांप रहा था।
युवक ने बताया कि, इसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस तो कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई मगर एम्बुलेंस 40 से 45 मिनिट लेट पहुंची थी। वहीं पुलिस ही गाड़ी से सभी पारिवारिक सदस्यों को बाहर निकालकर ले गई। इस घटना को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल और पारिवारिक सदस्यों से पूछताक्ष कर रही है। मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। जिसने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पंचकूला DCP हिमाद्री कौशिक ने खुद मौके पर पहुंचकर पूरा जायजा लिया था।
मौके का वीडियो
रिपोर्ट- आदित्य शर्मा