हरियाणा कैबिनेट की बैठक के अहम फैसले: अग्निवीर के परिजनों को मिलेंगे एक करोड़ कलाकारों को सात से दस हजार रुपए पेंशन
- By Vinod --
- Monday, 05 May, 2025

Important decisions of Haryana Cabinet meeting
Important decisions of Haryana Cabinet meeting- चंडीगढ़। सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें कुल 24 एजेंडे रखे गए। इनमें से 22 एंजेडों को स्वीकृति प्रदान की गई। मीटिंग के बाद सीएम सैनी ने कहा कि अब अग्निवीरों को भी युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की तर्ज पर 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। 2022-23 और 2023-24 में हरियाणा के सभी जिलों से कुल 5120 अग्निवीर भर्ती हुए हैं। 2024-25 के दौरान लगभग 2000 अग्निवीरों की भर्ती की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदेश में लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। इसके लिए कैबिनेट मीटिंग में पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु और 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले महान कलाकारों को मासिक सहायता दी जाएगी। परिवार पहचान पत्र में जिन कलाकारों की आय 1 लाख 80 रुपए तक है, उन कलाकारों को 10,000 रुपए का मासिक मानदेय मिलेगा। जिन कलाकारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपए के बीच है, उन कलाकारों को 7 हजार रुपए मासिक मानदेय मिलेगा।
नई आबकारी नीति को मंजूरी
मीटिंग में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई। नीति के तहत दुकानों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह 2400 दुकानें आवंटित की जाएंगी,1200 जोन ही होंगे। बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थान आदि से ठेकों की दूरी 150 मीटर करने का फैसला कैबिनेट मीटिंग में किया गया है। इससे पहले यह दूरी 75 मीटर हुआ करती थी। कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम सैनी ने बताया कि इस नीति में यह भी प्रावधान किया गया है कि नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे से सीधे तौर पर कोई भी ठेका दिखना नहीं चाहिए।
500 से कम आबादी वाले गांव में नहीं खुलेगा ठेका
नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे से उचित दूरी पर स्थापित ठेकों को किसी भी प्रकार का विज्ञापन या साइन बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होगी। यदि ऐसी कोई विज्ञापन या साइन बोर्ड किसी भी जोन में पाया जाता है तो पहली बार 1 लाख रुपए, दूसरी बार 2 लाख रुपए तथा तीसरी बार 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, उसके बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इस नई नीति में यह प्रावधान किया गया है कि 500 से कम आबादी वाले गांव में एक भी ठेका नहीं खोला जाएगा। इस प्रावधान से अब लगभग 700 से ज्यादा गांवों में 152 ठेके बंद हो जाएंगे। नई नीति में, अहाता खोलने के लिए गुरुग्राम में लाइसेंस फीस की 4 प्रतिशत, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला में 3 प्रतिशत और बाकी जिलों में एक प्रतिशत राशि देनी होगी। पुरानी नीति में अहाता के लिए एरिया की कोई सीमा नहीं थी जबकि इस नई नीति में अब अहाते के लिए 1000 स्क्वायर मीटर एरिया निर्धारित किया गया है।
गौशाला की जमीन का नहीं होगा कमर्शियल इस्तेमाल
मीटिंग में नई गौशालाओं की भूमि की खरीद या बिक्री के लिए डीड दस्तावेजों पर लगने वाले स्टांप शुल्क से छूट देने का फैसला किया है। पंजीकृत गौशाला की भूमि का व्यक्तिगत कार्यों और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा। पहले गौ सेवा आयोग का बजट केवल 2 करोड़ रुपए होता था, जिसे बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए किया गया है।
शहीद संदीप की पत्नी को मिलेगा आवासी प्लाट
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शहीद नायक संदीप की पत्नी गीता को फरीदाबाद के गांव अटाली में 200 वर्ग गज का आवासीय प्लाट देने को मंजूरी दी गई। 19 फरवरी, 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान नायक संदीप ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
जमीन की मार्केट वेल्यू निर्धारण नीति में संशोधन
मंत्रिमंडल की बैठक में सभी विभागों, बोर्डों एवं निगमों, पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के लिए भूमि की बाजार दर निर्धारित करने की नीति में संशोधन किया गया। इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों और उनकी संस्थाओं द्वारा अलग-अलग मानदंड अपनाने के कारण होने वाली कानूनी जटिलताओं को दूर करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित में प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अब नीति में और संशोधन किए गए। नए संशोधन के अनुसार अब भुगतान उस राशि के बराबर हो जाएगी जो केंद्रीय अधिनियम के तहत भूमि अधिग्रहण पर सरकारी संस्थाएं भूस्वामियों को देती हैं
हरियाणा को एआई हब बनाने के लिए विकास परियोजना को मंजूरी
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा को एआई हब बनाने के लिए एआई विकास परियोजना को मंजूरी दी गई। इसके लिए एक अलग से संस्था का गठन किया जाएगा, जो आगामी तीन वर्षो में इस परियोजना को मूर्त रूप देगी। एआई परियोजना पर कुल 474.39 करोड़ रुपये खर्च होंगे,जिसमें से विश्व बैंक से तकनीकी और वित्तीय सहायता भी ली जाएगी गुरुग्राम में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर (जीएआईसी) और पंचकूला में हरियाणा एडवांस्ड कंप्यूटिंग फैसिलिटी (एचएसीएफ) सेंटर स्थापित किए जाएंगे