फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

Grand Blood Donation Camp

Grand Blood Donation Camp

मुख्य अतिथि के रूप में आलोक मित्तल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा हरियाणा रहे उपस्थित

रक्तवीर रक्तदाता हमारे असली नायक- आलोक मित्तल 

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Grand Blood Donation Camp: सेक्टर 70 मुजेडी रोड फ़रीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में एक अत्यंत प्रेरणादायक और सामाजिक सरोकार से जुड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल एवं भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रशासक बीरबल शर्मा, प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरौत तथा प्रबंधक जया चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इन सभी की सक्रिय भागीदारी, कुशल योजना एवं समर्पित नेतृत्व ने इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Grand Blood Donation Camp

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक मित्तल (आईपीएस) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा हरियाणा का विद्यालय प्रशासन की ओर से उनका भव्य और गरिमामय स्वागत किया गया, जिसमें पुष्पगुच्छ भेंट, स्मृति चिन्ह एवं आत्मीय शब्दों के साथ उनका अभिनंदन किया गया। 
 मित्तल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, "रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है और हम सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए। रक्तदाता ही हमारे समाज के सबसे बड़े नायक हैं।उन्होंने कहा कि “फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा में भी अग्रणी स्थान रखता है। समाज की भलाई हेतु ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।”

 समाजसेवी सुनील मान ने रक्तदाताओं की व्यवस्था करने, उन्हें प्रेरित करने और सुविधा उपलब्ध कराने में विशेष योगदान दिया। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान कर समाज के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Grand Blood Donation Camp

विद्यालय प्रबंधक जया चौधरी ने बताया कि शिविर में विद्यालय के शिक्षकगण एवं शिक्षिकाओं ने भी विशेष भागीदारी निभाई। उनकी मेहनत, अनुशासन और सेवाभावना ने कार्यक्रम को बेहद सुचारु और प्रभावशाली बनाया। साथ ही, छात्र, अभिभावक एवं आसपास के क्षेत्रों से आए आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 100 लोगों ने रक्तदान के साथ-साथ ब्लड ग्रुप जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। शिविर स्थल पर चिकित्सकीय सहायता, बैठने की उत्तम व्यवस्था, एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।
प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने कहा कि रक्तदान शिविर समाज में सेवा, सहयोग और मानवता की भावना को सशक्त करने वाला एक अद्वितीय प्रयास बनकर उभरा है।

भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की  टीम ने आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई, जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला पार्षद प्रदीप टोंगर, शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट हरीश धनकर भाजपा फतेहपुर मंडल अध्यक्ष, भारत विकास परिषद की महिला अध्यक्ष प्रभा सोलंकी, प्रीता, स्वराज सिंह विद्यालय के अध्यापक हरि सिंह धनखड़ दया शर्मा, प्रियंका भट्ट आदि का विशेष योगदान रहा।