फेसबुक पर विज्ञापन देख कारोबार के लिए लगाया 6 लाख मिला धोखा

Advertisement on Facebook

Advertisement on Facebook

साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया

अर्थ प्रकाश संवाददाता

पंचकूला। Advertisement on Facebook: एक शख्स को फेसबुक पर आए विज्ञापन के जरिए कारोबार में पैसा लगाना महंगा साबित हुआ। व्यक्ति ने अज्ञात लोगों के झांसे में आकर 6,08,500 रूपए लगाए मगर फर्जी ट्रेडिग एप के जरिए धोखाधड़ी का शिकार हो गया। सेक्टर 7 में रह रहे सतीश कुमार बजाज की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह बैंक से रिटायर हुए थे।  बीती 5 अप्रैल 2024 को फेसबुक पर उन्होंने ट्रेडिंग कंपनी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में पैसे लगाकर ज्यादा पैसा कमाने बारे पोस्ट किया हुआ था। विज्ञापन में दिए गए लिंक पर उन्होंने ट्रेडिंग की सदस्यता ले ली। फिर मोबाइल ऐप के जरिए पैसे लगाने शुरू कर दिए। सबसे पहले उन्होंने दिए गए व्हाट्सएप नंबरों पर कॉल की। फिर दस हजार रुपए लगा दिए। इसके बदले उन्हें मोबाइल ऐप पर काफी प्रोफिट दिखाया तो उन्होंने और पैसे लगा दिए। उन्होंने कहा कि 6,08,500 रुपए लगाने के बाद उन्हें 88 लाख का प्रॉफिट दिखाया। मगर वे जब भी पैसे निकालने की कोशिश करते तो उन्हें मैसेज आता कि उन्हें कुल राशि का 30 प्रतिशत राशि पहले जमा करने होंगे। यह देखकर उन्हें संदेह हुआ कि ट्रेडिंग ऐप फर्जी है और बीती 5 अप्रैल से 30 अप्रैल के दौरान उसे धोखे से रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। पुलिस ने पोर्टल पर शिकायत के आधार पर केस दर्ज करने के बाद उन नंबरों की पड़ताल शुरू कर दी जिसके जरिए सतीश बजाज की ट्रेडिंग के लिए पैसों के संबंध में वार्तालाप हुई।