नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2019 के लिए आज हो रही वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है|खबर है यहां के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मल्हाका गांव से, बताया जा रहा है कि यहां पर भाजपा उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक एवं कांग्रेसी उम्मीदवार मामन खान के समर्थक आपस में भिड़ बैठे हैं|यह भिड़ंत मुंह द्वारा नहीं हुई है, बल्कि इस भिड़ंत में लाठी,डंडे चले हैं| खबर तो यह भी कि एक आधी फायरिंग भी की गई है|फिलहाल इस भिड़ंत में कई लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमे से कई की हालत बेहद खराब बताई जा रही है|
वहीँ, एसपी संगीता कालिया ने अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है और झगड़ा करने वालों पर सख्ती बरतते हुए एफआईआर दर्ज की है।
इस प्रकार की घटना के चलते सुरक्षा को देखते हुए 10 अतिरिक्त कंपनियां सुरक्षा में लगाई गईं….
एसपी कालिया ने बताया कि फिलहाल घटना के बाद गांव में कोई तनाव की स्थिति नहीं देखी जा रही है, लेकिन फिर भी सुरक्षा में ढील को न बरतते हुए यहां 10 अतिरिक्त कंपनियां सुरक्षा में लगाई गई हैं|एसपी बोली या तो वो खुद वहां पहुंच रही हैं या फिर पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी वहां जाकर हालात को सामान्य कर रहे हैं।