चंडीगढ़ के नजदीक हरियाणा रोडवेज की यह कैसी हरकत: फ्लाईओवर पर थम गईं सवारियों की सांसें! आस-पास से निकल रहे वाहन चालक भी घबराये

चंडीगढ़ के नजदीक हरियाणा रोडवेज की यह कैसी हरकत: फ्लाईओवर पर थम गईं सवारियों की सांसें! आस-पास से निकल रहे वाहन चालक भी घबराये

Haryana Roadways Bus on wrong lane at Chandigarh Zirakpur flyover

Haryana Roadways Bus News

Haryana Roadways Bus News : अमूमन सड़क पर चलते वक्त लोगों को बड़े वाहनों से खतरा महसूस होता रहता है| खासकर ट्रकों से|  क्योंकि अधिकतर ट्रक चालक बड़े बेढंग तरीके से सड़क पर अपना सफर तय करते हैं| वहीं, लोग जिन ट्रकों से दूरी बनाकर चलते हैं तो ऐसा ही काम वह हरियाणा रोडवेज को देखकर भी करते हैं|

जी हां हरियाणा रोडवेज बस| लोगों मानते हैं कि हरियाणा रोडवेज के चालक कुछ ज्यादा ही 'हैवी ड्राइवर' हैं| इनका पता नहीं चलता है कि ये कब कहां से बस को निकालने लग जाएं| वहीं, लोग जो मानते हैं वह आज दिख भी गया|

दरअसल, चंडीगढ़ के नजदीक हरियाणा रोडवेज की एक ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकत देखने को मिली| जिससे बस में बैठी सवारियों की सांसें तो एक पल के लिए थम ही गईं साथ ही आस-पास से निकल रहे वाहन चालक भी घबराये हुए नजर आये|

ऐसा क्या कर दिया?

बतादें कि, मामला चंडीगढ़ के नजदीक स्थित मोहाली के जीरकपुर का है| यहां जीरकपुर-चंडीगढ़-पंचकूला फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह जब हरियाणा रोडवेज की झज्जर डिपो की एक बस पहुंची तो आगे जाम को देखते हुए बस चालक ने बस को अपनी सही लेन से हटाकर गलत लेन पर उतार लिया|  बस चालक ने गलत लेन(रॉंग साइड) पर काफी देर तक बस दौड़ाई|

यह भी पढ़ें - ध्यान दे हरियाणा सरकार: रोडवेज बस की सवारियों से हो रहा दु‌र्व्यवहार, क्या ऐसे अच्छी सेवा दी जाएगी? टिकट चेकिंग के नाम पर सवारी से मोबाइल छीन चलती बस से फेंक दिया

हो सकता था कोई बड़ा हादसा...

बस को रॉंग साइड पर चलता देख अंबाला की तरफ जा रहे वाहनों को सर्तक होकर चलना पड़ा| वहीं, बस में बैठे लोगों को भी अंदर से एक डर सा लगा रहा| क्योंकि गलत लेन हादसे का बड़ा कारण बन सकती थी| इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था| खैर, गनीमत रही कि ऐसा कुछ हुआ नहीं|

वीडियो भी देखिये ...  एक सवारी द्वारा ही भेजी गई