हरियाणा सरकार ने बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेला : डॉ. सुशील गुप्ता

हरियाणा सरकार ने बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेला : डॉ. सुशील गुप्ता

Future of Children into Darkness

Future of Children into Darkness

आंकड़ों से खेलने का काम कर रही खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी: डॉ. अशोक तंवर

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के गृह जिले में भी स्कूलों की हालत खस्ता : डॉ. अशोक तंवर

शिक्षा व्यवस्था भाजपा सरकार की प्राथमिकता में नहीं : निर्मल सिंह

सरकार ने 10675 करोड़ रुपए का बजट स्कूलों पर बिना खर्च किए वापस भेजा : निर्मल सिंह

भाजपा सरकार ने पिछले 9 साल में हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क किया : अनुराग ढांडा

शिक्षा व्यवस्था समेत सभी मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई लड़ रही आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा 

चंडीगढ़, 17 दिसंबर:Future of Children into Darkness: आम आदमी पार्टी की प्रदेशस्तरीय बदलाव यात्रा के तीसरे दिन आप नेताओं ने हरियाणा में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। एक तरफ जहां स्कूलों की खस्ता हालत के चलते नौनिहाल डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं, वहीं स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते खट्टर सरकार को हाईकोर्ट की फटकार का सामना भी करना पड़ा। बदलाव यात्रा के तीसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता पलवल में रहे। प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर सिरसा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा रेवाड़ी और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चौधरी निर्मल सिह अंबाला में रहे।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि हरियाणा सरकार कागजों की बजाय जमीन पर काम करे। हाईकोर्ट ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि चार कमरों के निजी स्कूलों के बाहर तो लाइन लगी रहती है और सरकारी स्कूलों में बच्चे नहीं है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार आंकड़ों से खेलने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं है। यहां तक बात सामने आई कि जिन स्कूलों में बिजली के कनेक्शन हैं वहां शिक्षक बच्चों से पैसा इकट्ठा कर बिल भरते हैं। प्रदेश के 1585 स्कूलों में शौचालय जिसमें से 550 स्कूल छात्राओं के हैं। उन्होंने कहा कि प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में कुल मिलाकर स्कूलों में 71 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। खट्टर सरकार की प्राथमिकता में  प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में सरकारी स्कूलों पर शानदार काम हुआ है। पंजाब में सरकारी स्कूलों पर शानदार काम हो रहा है। पंजाब सरकार ने अपना शिक्षा का बजट 340 परसेंट तक बढ़ा दिया है, वहीं हरियाणा सरकार ने शिक्षा का बजट 11.7 परसेंट घटा दिया। इससे साफ होता है कि हरियाणा सरकार की शिक्षा पर काम करने की मंशा ही नहीं है। हरियाणा सरकार ने बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने कहा कि खट्टर सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। न तो स्कूलों में शिक्षक हैं, न पीने का पानी, न बिजली और न ही शौचालय की व्यवस्था है। इसको लेकर प्रदेश की जनता के मन में खट्टर सरकार के खिलाफ गुस्सा है, वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 25,192 पद खाली हैं। नूंह में 4,353 पदों के साथ सूची में शीर्ष पर है, इसके बाद शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर का गृह जिला यमुनानगर 1,744 पदों के साथ दूसरे और पलवल 1,635 पदों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा सिरसा में 1,535,  फरीदाबाद में 1469, अंबाला में 1345, करनाल में 1302, गुरुग्राम में 1287, हिसार में 1146, फतेहाबाद में 1064, जींद में 971, कुरुक्षेत्र में 928, सोनीपत में 894, भिवानी में 855, कैथल में 826, झज्जर में 721, रेवाड़ी में 691, पानीपत में 656, महेंद्रगढ़ में 639, रोहतक में 506, पंचकूला में 475 और चरखी दादरी में 443 पद खाली पड़े हैं। उन्होंने खट्टर सरकार से सभी पदों को भरने की मांग की।

चौधरी निर्मल सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता में है और इसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार है। एक तरफ जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा व्यवस्था में क्रांति लाई है, वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएं हैं। जिसकी चर्चा विदेशों तक है। उन्होंने कहा सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि सरकार ने 10675 करोड़ रुपए का बजट स्कूलों पर बिना खर्च किए वापस भेज दिया। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था भाजपा सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। इसलिए इस बदलाव यात्रा के माध्यम से आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के विजन को प्रदेश के लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि  एक भी वादा पूरा करने में भाजपा सरकार नाकाम रही है। अब लोगों का भाजपा सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है और लोग बदलाव के लिए तैयार है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 9 साल में हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। इसलिए हाईकोर्ट ने भी हरियाणा सरकार पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा कर रही है। प्रदेश में हर जगह में लोग बदलाव यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा को इतिहास की सबसे झूठी पार्टी है। पीएम मोदी 2014 में कह कर गए थे कि एम्स बनवाएंगे, लेकिन आज तक नींव की एक ईंट भी नहीं रखी गई। हरियाणा के सरकारी अस्पतालों का भी बुरा हाल है। अस्पतालों में न दवाइयां और न मशीनें है। इसके अलावा प्रदेश के अस्पतालों में करीब 50% चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं। इसका मतलब हरियाणा सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है।

उन्होंने कहा खट्टर सरकार कहती है कि हमने 5700 गांवों में 24 घंटे बिजली दे दी। मैं सीएम खट्टर को खुली चुनौती देता हूं कि मैं मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के किसी भी गांव में जाने को तैयार हूं जिसमें 24 घंटे बिजली आती हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक भी गांव में 24 घंटे बिजली नहीं आती। प्रदेश के लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि बिजली आती नहीं और बिजली बिल बढ़ कर आ रहे हैं। प्रदेश के लोग इसका बदला भी खट्टर सरकार से लेना चाहते हैं। प्रदेश की खट्टर सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में विफल रही है और इन्हीं मूलभूत सुविधाओं के लिए हरियाणा के लोग बदलाव मांग रहे हैं।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ से वापस लौटी एसपी मनीषा चौधरी को बनी एआईजी, अन्यत्र भी 7 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

हरियाणा में जल्द ही किया जाएगा एम्स का शिलान्यास, केंद्रीय वित्त मंत्री ने की थी राज्य में देश के 22वें एम्स की स्थापना की घोषणा की: अनिल विज 

हरियाणा को जल्द मिलेगा अपना राज्य गीत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में रखा प्रस्ताव