Haryana Board Exams Held, Two Caught Cheating:हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं आयोजित, नकल करते दो काबू: दो UMC केस दर्ज

हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं आयोजित, नकल करते दो काबू: दो UMC केस दर्ज

undefined

Haryana Board Exams Held, Two Caught Cheating:

 Haryana Board Exams Held, Two Caught Cheating: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी (विज्ञान, भौतिकी, अर्थशास्त्र) और डीएलएड (स्वयं को समझना, विविधता, लिंग और समावेशी शिक्षा) विषयों की परीक्षाएं आयोजित कीं। इन परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए बोर्ड ने सख्त कदम उठाए, जिसके तहत नूंह और कैथल के परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधन (UMC) के एक-एक मामले दर्ज किए गए।बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षाओं की पवित्रता और गरिमा बनाए रखने के लिए बोर्ड ने पूरे प्रदेश में उड़नदस्ते गठित किए थे। 

इन उड़नदस्तों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि परीक्षाएं सफलतापूर्वक, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों।बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने जींद और सोनीपत के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया, जबकि उनके उड़नदस्ते ने भिवानी के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। 

इसी तरह, बोर्ड सचिव मुनीश शर्मा के उड़नदस्ते ने नारनौल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर परीक्षाएं सुव्यवस्थित तरीके से चल रही थीं।

आयोजित हुई सेकेंडरी की परीक्षा में कुल 3071 परीक्षार्थी, सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 3170 परीक्षार्थी और डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 1687 छात्र-अध्यापक शामिल हुए